×

Kamakhya Express: बेंगलुरू से गुवाहाटी जा रही कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक यात्री की मौत, आठ घायल

Kamakhya Express: खुर्दा डिवीजन के पास कामाख्या एक्सप्रेस (12251) के 11 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गये। कामाख्या एक्सप्रेस बेंगलुरू से गुवाहाटी जा रही थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 30 March 2025 9:15 AM (Updated on: 30 March 2025 11:52 AM)
odisha train accident
X

odisha train accident

Kamakhya Express: ओडिशा में रविवार दोपहर रेल हादसा हो गया। यहां खुर्दा डिवीजन के पास कामाख्या एक्सप्रेस (12251) के 11 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गये। कामाख्या एक्सप्रेस बेंगलुरू से गुवाहाटी जा रही थी। तेज आवास के साथ अचानक कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बो के पटरी से उतर जाने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी होने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर डीएम दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा कि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वहीं आठ लोग घायल हैं। घटना की जांच की जा रही है।

सभी यात्री सुरक्षित- सीपीआरओ

ओडिषा के खुर्दा डिवीजन के पास के कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की घटना पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। जानकारी मिली है कि ट्रेन के 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं। रेल हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को भी चोट नहीं आयी है। मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन और आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे जा रहे हैं।

रेल हादसे की वजह का पत नहीं चल सका है। फिलहाल उस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। जिस स्थान पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। यात्री इस टेलीफोन नंबर- 8991124238 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं कटक का हेल्पलाइन नंबर 8991124238 है।

इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट

कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एससी डिब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद रेल मार्ग बाधित हो गया है। जिसके चलते कई ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आ रही है। इस वजह से उस मार्ग से चलने वाली ट्रेनों को अलग रूट से संचालित किया जा रहा है।

2023 में ओडिशा में हुआ था बड़ा रेल हादसा

ओडिषा में कई ट्रेन हादसे हो चुके है। लेकिन सबसे बड़ा रेल हादसा साल 2023 में हुआ था। जब एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनों की भिड़ंत हो गयी थी। जिसमें शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भी शामिल थीं। इस रेल हादसे में 296 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story