TRENDING TAGS :
कमल हासन में हिम्मत है, तो वह राजनीति में कदम रखकर दिखाएं
चेन्नई : दिग्गज अभिनेता कमल हासन पर तमिलनाडु की सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) द्वारा सोमवार को भी किए गए हमलों के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सहित विपक्षी दलों ने हासन के लिए लामबंदी की। तमिलनाडु के वित्त मंत्री डी. जयकुमार ने यहां सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अगर कमल हासन में हिम्मत है तो वह राजनीति में कदम रखकर दिखाएं।
तमिलनाडु सरकार के विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार से संबंधित कमल हासन के बयान पर जयकुमार ने कहा कि कमल हासन कीचड़ उछालने में लगे हुए हैं और वे इस पर चुप नहीं बैठेंगे।
कमल हासन पर हिंदी के बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तमिल संस्करण की मेजबानी को लेकर भी निशाना साधा जा रहा है। तमिल बिग बॉस का 'तमिल संस्कृति को नष्ट करने वाला' कहकर विरोध किया जा रहा है।
जयकुमार ने हैरानी भरे लहजे में कहा कि जब जे. जयललिता जीवित थीं और सरकार का नेतृत्व कर रही थीं, तब हासन क्यों चुप थे।
सत्तारूढ़ दल द्वारा हमले के बीच पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने हासन का समर्थन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपना विचार रखने का अधिकार है।
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि हासन को धमकाने की जगह मंत्री को अपने आरोपों का सबूत पेश करना चाहिए।