TRENDING TAGS :
मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में आये कमलनाथ, कर्जमाफी प्रक्रिया को किया शुरू
नई दिल्ली: आज मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कमलनाथ तुरंत से ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी वाली फाइल पर साइन कर दिए हैं। ध्यान रहे कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी करने का वादा किया था।
ये भी पढ़ें—शीतकालीन सत्र: राफेल पर कांग्रेस ने राज्यसभा-लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस किया जारी
बता दें कि इससे पहले आज दोपहर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने जम्बूरी मैदान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई। कमलनाथ ने हिन्दी में शपथ ली और अकेले शपथ ग्रहण किया। उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें— कमलनाथ ने ली CM पद की शपथ, ये दिग्गज नेता रहे मौजूद, कुछ ही देर में बघेल के सिर भी सजेगा ताज
शपथ ग्रहण समारोह में ये नेता हुए थे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित संप्रग के कई दिग्गज नेता मौजूद थे, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, द्रमुक नेता एम के स्टालिन, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूख अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें— राष्ट्रपति भवन पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
सपथ ग्रहण में बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वे दोनों नहीं आये।