TRENDING TAGS :
कमलनाथ सरकार ने भजन मंडलियों को दिए गए 57 करोड़ वापस मांगे हैं
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पूर्व की शिवराज सरकार द्वारा भजन मंडलियों को दिए गए 57 करोड़ रुपए वापस मांगे हैं। पूर्व की बीजेपी सरकार के दौरान जिला कलेक्टरों व जिला परिषद के सीईओ के जरिए ये पैसा भजन मंडलियों को ढोल-मंजीरे और वाद्य यंत्रों की खरीद में खर्च करने थे।
भोपाल : मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पूर्व की शिवराज सरकार द्वारा भजन मंडलियों को दिए गए 57 करोड़ रुपए वापस मांगे हैं। पूर्व की बीजेपी सरकार के दौरान जिला कलेक्टरों व जिला परिषद के सीईओ के जरिए ये पैसा भजन मंडलियों को ढोल-मंजीरे और वाद्य यंत्रों की खरीद में खर्च करने थे।
ये भी देखें :BSP सुप्रीमो मायावती की Twitter पर धमाकेदार एंट्री, तेजस्वी यादव ने किया स्वागत
क्या है मामला
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई 2018 में 22 हजार 824 ग्राम पंचायतों में भजन मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए 57.60 करोड़ बांटे थे। इसे ही कमलनाथ सरकार वापस मांग रही हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक आदेश जारी हुआ है। इस आदेश में सूबे के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर और सीईओ प्रति ग्राम पंचायत बांटे गए 25-25 हजार रुपए जल्द संस्कृति विभाग में जमा कराने का कहा गया है।
अब जानिए इस ढोल मंजीरा योजना के बारे में
पूर्व सरकार ने भजन-कला मंडलियों को गांवों की चौपाल और आयोजनों में रामकथा और भजन गाने के लिए संस्कृति संचालनालय की मद से जारी राशि से ढोल-ताशे, झांझ-मंजीरे, ढपली और हारमोनियम की खरीद की। जबकि कुछ पंचायत इनकी खरीद नहीं कर पाईं। इसके बाद अक्टूबर 2018 में आचार संहिता लागू हो गई।
ये भी देखें :VHP ने लोकसभा चुनाव तक रोका ‘राम मंदिर निर्माण’ का अभियान
सरकार क्या कर रही
अभी सरकार यह तय नहीं कर पाई कि वापस लेने के बाद पैसे का क्या किया जाएगा। संबंधित विभाग को अभी ये भी नहीं पता कि 57.60 करोड़ में से कितना पैसा खर्च हो चुका है। सरकार को ये अंदेशा है कि इस निर्णय से वैसा ही विवाद पैदा हो सकता है जैसा वंदेमातरम् गायन रोकने के समय हुआ था इसिलए कला मंडलियों के लिए नई संपूर्ण योजना लाने की बात कही जा रही है।