×

कंगना को है ‘रेप का तजुर्बा’, अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह के इस बयान पर क्या बोली सांसद

Kangana Ranaut : अमृतसर शिरोमणि अकाली दल नेता सिमरनजीत सिंह ने कंगना रनौत के बयान का जवाब दिया है। उन्होंने कहा मैं कहना तो नहीं चाहता लेकिन कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है।

Sonali kesarwani
Published on: 29 Aug 2024 6:06 PM IST (Updated on: 29 Aug 2024 6:15 PM IST)
कंगना को है ‘रेप का तजुर्बा’, अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह के इस बयान पर क्या बोली सांसद
X

Kangana Ranaut: आज पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना रनौत के पिछले बयान को लेकर जवाब दिया है। सिमरनजीत सिंह के बयान के बाद उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। दरअसल उन्होंने अपने बयान मे यह कह दिया, ‘मैं कहना तो नहीं चाहता लेकिन रनौत साहब को तो रेप का बहुत तजुर्बा है। उनसे पूछा जा सकता है कि कैसे होता है रेप ताकि लोगों को समझाया जा सके कि रेप कैसे होता है। उन्हें इसका बहुत अनुभव है। जैसे आप साइकिल चलाते है तो साइकिल का तजुर्बा होता है, तो उनको रेप का तजुर्बा है।’

कंगना ने दिया पलटवार

पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के बयान के बाद कंगना ने कहा की ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकियाँ भी आ रही है कि कंगना को पता है कि रेप क्या है। इस तरह से मेरी आवाज को नहीं दबाया जा सकता। कंगना ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होने कहा कि आज वरिष्ठ नेता ने रेप की तुलना साइकिल चलाने से कर दी है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ रेप और हिंसा इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़े जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने या उनका मजाक बनाने में किया जाता है।

कंगना ने किसानों को लेकर क्या दिया था बयान

इससे पहले कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं हुई थी। अगर हमारी केंद्र सरकार कमजोर होती तो हमारा हाल भी आज बांग्लादेश के जैसा ही होता। अच्छा हुआ जो सरकार ने किसान बिल वापस ले लिया नहीं तो ये लोग हिंसा को बहुत आगे लेकर जाते। इस बयान के बाद बीजेपी ने खुद को इस बयान से पूरी तरह अलग कर लिया था।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story