×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कंगना बनी घायल शेरनी: ठाकरे पर बोला हमला, शिवसेना को बताया सोनिया सेना

दफ्तर टूटने के बाद कंगना रनौत लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर एक के बाद एक हमले किये जा रही हैं। अब कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है और शिव सेना को सोनिया सेना बताया है।

Newstrack
Published on: 10 Sept 2020 12:12 PM IST
कंगना बनी घायल शेरनी: ठाकरे पर बोला हमला, शिवसेना को बताया सोनिया सेना
X
कंगना बनी घायल शेरनी: ठाकरे पर बोला हमला, शिवसेना को बताया सोनिया सेना

मुंबई: बीते कल मुंबई में काफी हलचल रही बीएमसी ने महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर वालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित दफ्तर पर बुल्डोजर चलवा दिया। जबकि कार्रवाई के समय कंगना मुंबई में नहीं थीं। दफ्तर टूटने के बाद कंगना रनौत लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर एक के बाद एक हमले किये जा रही हैं। अब कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है और शिव सेना को सोनिया सेना बताया है।

संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो- कंगना

कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा- जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।

buldojar on kangna office

वालीवुड एक्ट्रेस कंगना ने ठाकरे परिवार पर साधा निशाना

कंगना उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए दूसरे ट्वीट में लिखती हैं- तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।

ये भी देखें: खुशखबरी: 80 स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू, जानिए कैसे होगा कंफर्म

कंगना ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की

कंगना ने अपने एक ट्वीट में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है। कंगना ने यहां पर भी शिवसेना को निशाना बनाते हुए लिखा- चुनाव हारने के बाद शिवसेना ने शर्मनाक तरीके से मिलावट सरकार बनाई और सोनिया सेना में तब्दील हो गई।

आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा

महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी द्वरा कंगना के दफ्तर तोड़ने के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को सीधे तौर पर चुनौती दी थी। कंगना ने कहा था- "आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता।

Kangana Ranaut attacked Uddhav-3

ये भी देखें: महंगाई से मिली राहत: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट

मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और ये जो आतंक है। अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ। क्योंकि इसके कुछ मायने हैं।"



\
Newstrack

Newstrack

Next Story