×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवराज ने कन्याओं को कराया भोजन, बोले-बेटियों की पूजा हर दिन होनी चाहिए

Rishi
Published on: 29 Sept 2017 6:36 PM IST
शिवराज ने कन्याओं को कराया भोजन, बोले-बेटियों की पूजा हर दिन होनी चाहिए
X

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ शुक्रवार को नवरात्र नवमी के अवसर पर अपने निवास पर कन्या भोज का आयोजन किया। आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चौहान एवं उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने परंपरागत रूप से कन्याओं के चरण धोए और आरती उतारी। मंत्रोचारण के साथ उन्होंने कन्याओं को भोजन कराया।

ये भी देखें: बीजेपी के ‘शत्रु’ ने दी चुनौती- मोदी आगे आएं, लोगों का सामना करें

चौहान ने कहा कि बेटियां प्रदेश और भारत का भविष्य हैं। बेटियों की पूजा हर दिन होनी चाहिए। यही भारतीय संस्कृति की मूल्यवान परंपरा है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे बेटियों को पढ़ाने, आगे बढ़ाने का संकल्प लें।

ये भी देखें: अब्दुल्ला ने भारत को सराहा तो पाकिस्तान को लगा दी फटकारा

वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने सभी नागरिक बंधुओं और श्रद्धालुओं को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि विजयादशमी समृद्धशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक पर्व है। जनमानस के आराध्य भगवान श्रीराम ने अहंकार के प्रतीक रावण का वध कर लंका विजय की थी। यह अपने अंदर की बुराइयों का दहन करने का अवसर है।

ये भी देखें: CPAT परीक्षा 4 अक्टूबर को, 43 सेंटरों पर होगा EXAM, जूते-मोजो पर रहेगा बैन

मुख्यमंत्री चौहान ने विजयादशमी के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश को गदंगी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त और गरीबी मुक्त प्रदेश बनाने का आह्वान किया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story