×

कपिल मिश्रा की शिकायत का परीक्षण करेगी सीबीआई, 'आप' पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

By
Published on: 10 May 2017 9:24 AM IST
कपिल मिश्रा की शिकायत का परीक्षण करेगी सीबीआई, आप पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
X

नई दिल्ली (आईएएनएस): सीबीआई ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार में मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई तीन शिकायतों का परीक्षण और सत्यापन किया जाएगा। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने कहा, "सीबीआई को कपिल मिश्रा से अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के अन्य लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी और अनियमितता से संबंधित तीन शिकायतें प्राप्त हुई हैं।"

कपिल मिश्रा मंगलवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय पहुंचे और केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं के खिलाफ अवैध धन का इस्तेमाल करने संबंधित तीन शिकायतें दर्ज कराईं।

कपिल मिश्रा ने सीबीआई को सबूत के तौर पर तीन सीलबंद लिफाफे सौंपे।

उन्होंने आप नेताओं के विदेश दौरों पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध धन लिए गए और एमसीडी चुनाव के दौरान पार्टी ने टिकट बेचे।



Next Story