×

कपिल मिश्रा बोले- अगर मैं झूठा हूं तो केजरीवाल, सत्येंद्र और मेरा करा लें लाई डिटेक्टर टेस्ट

Rishi
Published on: 8 May 2017 12:17 PM IST
कपिल मिश्रा बोले- अगर मैं झूठा हूं तो केजरीवाल, सत्येंद्र और मेरा करा लें लाई डिटेक्टर टेस्ट
X

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के दफ्तर पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए उनके आरोप गलत हैं तो केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लिया जाए। एलजी ने इस मामले की जांच एसीबी को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें...कपिल मिश्रा ने कहा अरविंद केजरीवाल महाभ्रष्ट, बोले- सत्येन्द्र जैन से लिए 2 करोड़ रुपए

क्या लगाए हैं कपिल ने आरोप ?

-केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि संत्येंद्र जैन ने उनको 2 करोड़ की रकम दी।

-पैसा देते हुए मैंने खुद अपनी आंखों से देखा।

-उन्होंने कहा कि मेरे प्राण भी चले जाएं, तो मैं चुप नहीं रहूंगा।

-केजरीवाल की जानकारी में कई घोटाले हुए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

-केजरीवाल ने रिश्तेदार के लिए जमीन की डील करवाई और उसे 50 करोड़ की जमीन मुहैया करवाई।

-मैंने उपराज्यपाल को ये सारी बातें बताई हैं। अगर मैं दागी ही था, तो मुझे पहले क्यों नहीं हटाया गया।

-उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजकर ही दम लूंगा।

यह भी पढ़ें...घूस के घेरे में केजरीवाल, दांव पर साख, समर्थन और विरोध में ट्विटर पर छिड़ी जंग

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story