2G: फैसले से कांग्रेस जोश में, सिब्बल बोले- विनोद राय ने रची थी साजिश

aman
By aman
Published on: 21 Dec 2017 6:29 AM GMT
2G: फैसले से कांग्रेस जोश में, सिब्बल बोले- विनोद राय ने रची थी साजिश
X
2जी: फैसले से कांग्रेस जोश में, सिब्बल बोले- विनोद राय ने की थी साजिश

नई दिल्ली: यूपीए के कार्यकाल में हुए देश के सबसे बड़े घोटाले 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल सीबीआई अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया।

कोर्ट के इस फैसले ने कांग्रेस को मानो संजीवनी दे दी। कांग्रेस नेता सड़क से संसद तक बीजेपी और तत्कालीन कैग प्रमुख विनोद राय को आड़े हाथों ले रही है। राज्यसभा में भी फैसले के बाद से लगातार कांग्रेस सांसद हंगामा देखने को मिला।

हम यही तो कह रहे थे

कोर्ट के इस फैसले के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। चिदंबरम बोले, 'फैसले से साबित हुआ कि इस बहुचर्चित करीब दो लाख करोड़ के घोटाले में सरकार के वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों के शामिल होने की बातें पूरी तरह से निराधार थीं। हम हमेशा यही कहते रहे थे। मुझे बेहद खुशी है कि आज सच की जीत हुई है।'



निर्दोष को झूठे मुकदमे में फंसाया गया

इसके बार प्रतिक्रिया आई लोकसभा सांसद शशि थरूर की। थरूर ने भी कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताई। कहा, कि 'निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया था। देश की न्यायपालिका ने वैसे ही काम किया जैसे उसे करना चाहिए।'



तब ट्रोलर्स ने मुझे निशाने पर लिया था

लेकिन सबसे तीखी प्रतिक्रिया आई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की तरफ से। सिब्बल ने तत्कालीन सीएजी प्रमुख विनोद राय पर निशाना साधा। सिब्बल बोले, 'तत्कालीन कैग विनोद राय ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ साजिश की थी। इस फैसले ने साबित कर दिया है कि राय की निष्ठा किस ओर थी। जब मैंने जीरो लॉस की बात कही थी, तो तत्कालीन विपक्ष और ऑनलाइन ट्रोलर्स ने मुझे निशाने पर लिया था। आज कोर्ट ने यूपीए सरकार की बात पर मुहर लगाई है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story