×

BJP के सबूत पर सिब्बल 'डिफेंसिव', कहा- जब राम चाहेंगे, तभी बनेगा मंदिर

aman
By aman
Published on: 7 Dec 2017 11:16 AM GMT
BJP के सबूत पर सिब्बल डिफेंसिव, कहा- जब राम चाहेंगे, तभी बनेगा मंदिर
X
BJP के सबूत पर सिब्बल 'डिफेंसिव', कहा- जब राम चाहेंगे, तभी बनेगा मंदिर

नई दिल्ली: अयोध्या की विवादित जमीन पर मालिकाना हक के सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में इसे अगले लोकसभा चुनाव तक टालने के बयान के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, कि 'वो बोर्ड के प्रतिनिधि नहीं थे।' तो दूसरी ओर, बीजेपी ने उन दस्तावेजों को दिखाया जिससे साबित होता है कि सिब्बल वक्फ बोर्ड के वकील की हैसियत से ही कोर्ट में आए थे।'

हालांकि, कपिल सिब्बल इस मामले में 'डिफेंसिव' नजर आए। कहा, 'मैं भी भगवान का भक्त हूं। जहां तक राम मंदिर का सवाल है, मोदीजी, वह तभी बनेगा जब भगवान राम चाहेंगे। हम भगवान में यकीन रखते हैं, आपमें नहीं। मंदिर आप नहीं बनाने वाले हैं। जब भगवान चाहेंगे, तभी मंदिर बनेगा। मंदिर कहां बनेगा, इस बारे में कोर्ट फैसला करेगा।'

ये भी पढ़ें ...बाबरी मामला: सिब्बल के समर्थन में सभी याचिकाकर्ता, दलील से सहमत

पीएम तथ्य जांचे बिना बयान देते हैं

सिब्बल ने कहा, 'प्रधानमंत्री अक्सर तथ्य जांचे बिना बयान देते हैं। असल में मैंने कभी भी सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड को रिप्रेजेंट नहीं किया। इसके बाद भी उन्होंने मेरी दलील नकारने के लिए वक्फ बोर्ड का शुक्रिया अदा किया।' सिब्बल ने आगे कहा, 'मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री बयान देने से पहले थोड़ा ध्यान रखें। यह प्रधानमंत्री के ओहदे को शोभा नहीं देता।'

ये भी पढ़ें ...अयोध्या पर घिरे सिब्बल, सुन्नी बोर्ड ने पूछा- किसने कहा था मांगें मोहलत?

धंधुका रैली में मोदी ने उठाया था अयोध्या मुद्दा

दरअसल, मोदी ने बुधवार को धंधुका की सभा में कहा था, कि कांग्रेस ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए अहम मसलों को लटकाए रखने का काम किया है। इसी के चलते देश की दुर्दशा हुई है। अयोध्या केस को 2019 चुनाव से कैसे जोड़ा जा सकता है?

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story