×

Karnataka: कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन

Karnataka News: वी श्रीनिवास चामराजनगर से 7 बार सांसद और नंजनगुड से 2 बार विधायक रहे हैं।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 29 April 2024 8:26 AM IST
BJP MP V Srinivas Prasad  died
X

BJP MP V Srinivas Prasad died  (photo: social media )

Karnataka News: कर्नाटक के चामराजनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का रविवार रात बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। वह पिछले 4 दिनों से आईसीयू में एडमिट थे।

श्रीनिवास कई बीमारियों से पीड़ित थे और उन्हें 22 अप्रैल को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मल्टी-ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनका निधन हो गया। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सोमवार को मैसूरु में उनके जयलक्ष्मीपुरम आवास पर लाया जाएगा। वी श्रीनिवास चामराजनगर से 7 बार सांसद और नंजनगुड से 2 बार विधायक रहे चुके थे। उन्होंने हाल ही में चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उनके निधन से भाजपा को बड़ी क्षति हुई है। वे भाजपा के कर्नाटक में कद्दावर नेता थे। उनके क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता ही थी कि उन्हें जनता ने सात बार सांसद बनाया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story