×

कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के बेटे राकेश का ब्रुसेल्‍स में निधन

By
Published on: 30 July 2016 5:03 PM IST
कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के बेटे राकेश का ब्रुसेल्‍स में निधन
X

नई दिल्ली: कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के बेटे राकेश सिद्दारमैया (40) का शनिवार को ब्रुसेल्‍स में निधन हो गया। सीएम सिद्दारमैया कुछ दिन पहले ही बेल्‍ज‍ियम के शहर ब्रुसेल्‍स पहुंचे थे। राकेश सिद्दारमैया की मौत मल्‍टीपल ऑर्गन फेल्‍योर के कारण हुई है। राकेश सिद्दारमैया की सेहत बेहद ख़राब थी जिसकी वजह से वह एंटवर्प यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एडमिट थे। राकेश सिद्दारमैया का एक्‍यूट पैन्‍क्र‍ियाटिटिस का इलाज चल रहा था। बता दें कि राकेश अपने चार दोस्‍तों के साथ 21 जुलाई को बेल्‍ज‍ियम गए थे।

Next Story