TRENDING TAGS :
Live | Karnataka Election 2023 Update: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुआ 65.69 प्रतिशत मतदान
Karnataka Election 2023 Update: कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुख्य मुकाबला है। आज राज्य के सभी 224 सीटों पर मतदान हो रहा है। 13 मई को परिणाम घोषित होंगे। आज के वोटिंग से जुड़ी हर जरूरी अपडेट यहां देखें।
Karnataka Election 2023 Update: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (10 मई) को मतदान हो रहा है। राज्य की 224 सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में कुल 58,545 मतदान केंद्र बनाए हैं। खास तौर पर पहली बार वोट डालने जा रहे युवा वोटर्स में खासा उत्साह है। कर्नाटक के रण में मुख्यतः सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) मैदान में है। लेकिन, मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। सभी 224 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है।
एक तरफ, बीजेपी जहां 38 साल का रिवाज तोड़ सत्ता वापसी की कोशिशों में जुटी है। वहीं, कांग्रेस अपना वनवास ख़त्म करने के प्रयास में है। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य के 5.3 करोड़ मतदाताओं से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। कर्नाटक में मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। चुनाव के परिणाम 13 मई को आएंगे।