×

Karnataka Election Result 2023: जयनगर सीट पर BJP और कांग्रेस के बीच रहा महज 16 वोट का अंतर, काउंटिंग के दौरान हुआ बवाल

Karnataka Election Result 2023: प्रदेश की कई सीटों पर दिलचस्प परिणाम देखऩे को मिले हैं। इनमें सबसे दिलचस्प लड़ाई बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट पर देखने को मिली, जहां काउंटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा।

Krishna Chaudhary
Published on: 14 May 2023 4:03 PM IST
Karnataka Election Result 2023: जयनगर सीट पर BJP और कांग्रेस के बीच रहा महज 16 वोट का अंतर, काउंटिंग के दौरान हुआ बवाल
X
जयनगर सीट पर बवाल (फोटो: सोशल मीडिया)

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में एकबार फिर पंजे ने कमल को मरोड़ दिया है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में विराट जीत दर्ज करते हुए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है। प्रदेश की कई सीटों पर दिलचस्प परिणाम देखऩे को मिले हैं। इनमें सबसे दिलचस्प लड़ाई बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट पर देखने को मिली, जहां काउंटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। दोनों पार्टी के प्रत्याशियों के बीच वोटो का अंतर इतना कम था कि देर रात को इस सीट का रिजल्ट घोषित करना पड़ा, तब तक पूरे राज्य की तस्वीर साफ हो चुकी थी।

दरअसल, जयनगर सीट पर शुरू में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी को 160 मतों से विजयी घोषित किया गया, लेकिन बाद में जब रीकाउंटिंग हुई तो बीजेपी उम्मीदवार सीके राममूर्ति 16 मतों से विजयी हुए। इसे लेकर एसएसएमआरवी कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर काफी तनाव भरा माहौल था। बड़ी संख्या में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता अपने नेता के पक्ष में परिणाम सुनने के लिए बेताब थे।

रीकाउंटिंग कराने पर अड़ गया था बीजेपी प्रत्याशी

कर्नाटक की जयनगर सीट से कांग्रेस ने प्रदेश ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा था। उनके सामने बीजेपी ने सीके राममूर्ति++- को खड़ा किया। दोनों के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर चल रही थी लेकिन शाम को जब परिणाम आए तो सौम्या ने बाजी मार ली। लेकिन राममुर्ति इसे मानने को तैयार नहीं हुए और दोबारा काउंटिंग कराने पर अड़ गए। इस दौरान स्थानीय बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे और मांग का समर्थन किया।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को जब इसकी जानकारी मिली तो वे भी फौरन मतगणना स्थल पर पहुंचे और रीकाउंटिंग की मांग का विरोध किया। जब चुनाव अधिकारी रीकाउंटिंग की मांग पर सहमत हो गए तब शिवकुमार अपने समर्थकों के साथ वहीं पर धरना देने लगे। देर रात आए परिणाम में बीजेपी उम्मीदवार सीके राममूर्ति महज 16 मतों से जीतने में सफल रहे।

हालांकि, कांग्रेस इस परिणाम से सहमत नहीं है। कांग्रेस नेता और सौम्या रेड्डी के पिता रामलिंगा रेड्डी ने सरकारी अधिकारियों पर बीजेपी प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सीके राममूर्ति को 57,797 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सौम्या रेड्डी को 57,781 वोट। इसी एक जीत के साथ बीजेपी का आंकड़ा 65 से बढ़कर 66 हो गया।

किसे कितनी मिली सीटें ?

कांग्रेस ने साल 2013 की तरह 2023 में एकबार फिर स्पष्ट जनादेश के साथ सत्ता हासिल की है। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है, जो कि बहुमत के आंकड़े से 22 सीट ज्यादा है। पार्टी को पिछली बार यानी 2018 में महज 80 सीटें मिली थीं। वहीं, निर्वतमान सत्तारूढ़ दल बीजेपी महज 66 सीटों पर सिमट कर रह गई। पिछली बार पार्टी को 104 सीटों पर जीत मिली थी। किंगमेकर की भूमिका निभाने का ख्वाब देख रही जेडीएस को भी झटका लगा है। पिछली बार उसे 37 सीटों पर जीत मिली थी, जो इस बार घटकर 19 रह गई है। वहीं, अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story