TRENDING TAGS :
कर्नाटक : सिद्धारमैया के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
नई दिल्ली : कांग्रेस ने यहां बुधवार को घोषणा की कि वह आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रदेश के मुख्यमंत्री के.सिद्धारमैया के नेतृत्व में लड़ेगी। पार्टी ने जी.परमेश्वरा को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा है और उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से फौरन इस्तीफा देने को कहा है।
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी की तरफ से जारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के एक बयान के मुताबिक, "वह (परमेश्वरा) कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बरकरार रहेंगे..पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों के निर्वहन में अपना पूरा समय तथा ऊर्जा देने के लिए वह राज्य मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा देंगे।"
ये भी देखें :कर्नाटक: CM सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS, कहा- कुछ गलत नहीं
बयान के मुताबिक, सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री के.एच.मुनियप्पा को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कांग्रेस कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
सतीश जर्कीहोली को एआईसीसी का सचिव नियुक्त किया गया है। बयान के मुताबिक, दिनेश गुंडुराव के साथ-साथ एस.आर.पाटील भी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। दिनेश गुंडुराव पहले से ही केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
बयान में कहा गया है, "गुंडुराव दक्षिणी कर्नाटक के मामलों को देखेंगे, जबकि एस.आर.पाटील उत्तरी कर्नाटक को देखेंगे।" वर्तमान में राज्य में मंत्री डी.के.शिवकुमार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति के अध्यक्ष होंगे।