×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इशरत मामले की जांच का आदेश देने वाले न्यायाधीश का इस्तीफा

Rishi
Published on: 26 Sept 2017 7:29 PM IST
इशरत मामले की जांच का आदेश देने वाले न्यायाधीश का इस्तीफा
X

अहमदाबाद : कर्नाटक उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश जयंत पटेल ने मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नति नहीं मिलने के कारण सोमवार को इस्तीफा दे दिया। पटेल ने गुजरात के विवादित फर्जी इशरत जहां मुठभेड़ मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। पटेल मुख्य न्यायाधीश के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य न्यायाधीश एस.के. मुखर्जी को भेज दिया।

यह माना जाता है कि न्यायमूर्ति पटेल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपने स्थानांतरण से नाराज होकर इस्तीफा दिया है, जहां वह तीसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश होंगे। न्यायमूर्ति पटेल बेंगलुरू में तैनाती से पहले वह गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे।

ये भी देखें: CBI ने यादव सिंह और उसके परिवार के खिलाफ दायर किया आरोप-पत्र

वास्तव में गुजरात उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने कॉलेजियम के तहत न्यायमूर्ति पटेल की नियुक्ति नहीं होने पर मुद्दा उठाया था और इसे चौंकाने वाला फैसला बताया था। यह तब हुआ था, जब उन्हें गुजरात के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहने के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर स्थानांतरित किया गया।

न्यायमूर्ति पटेल ने न सिर्फ विवादित फर्जी इशरत जहां मुठभेड़ मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था, बल्कि जांच की निगरानी भी की, जिसमें खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों की भूमिका की निगरानी भी शामिल थी।

पटेल ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर बीते साल 13 फरवरी को शपथ ली थी, जबकि वह 13 अगस्त, 2015 को गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story