×

कर्नाटकः महिला पत्रकार पर भीड़ ने किया हमला, पुलिस को दी थी ये जानकारी

कर्नाटक के हासन जिले से एक घटना सामने आई है जहा एक महिला पत्रकार पर भीड़ ने हमला कर दिया। ये हमला इसलिए हुआ क्योंकी महिला पत्रकार ने उनके इलाके में अवैध रूप से गोहत्या करने वालों की सूचना दी थी।

Monika
Published on: 2 Dec 2020 3:17 AM GMT
कर्नाटकः महिला पत्रकार पर भीड़ ने किया हमला, पुलिस को दी थी ये जानकारी
X
गोहत्या की सूचना देने वाली महिला पत्रकार पर भीड़ का हमला, दी धमकी

कर्नाटक के हासन जिले से एक घटना सामने आई है जहा एक महिला पत्रकार पर भीड़ ने हमला कर दिया। ये हमला इसलिए हुआ क्योंकी महिला पत्रकार ने उनके इलाके में अवैध रूप से गोहत्या करने वालों की सूचना दी थी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, यह यह घटना हासन जिले के पेंशन मोहल्ले का है। यहाँ इस महिला पत्रकार पर गुस्साई भीड़ ने हमला किया साथ ही उसके साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ भी की। महिला का आरोप है कि हसन बाबू और रहमान नाम के दो व्यक्ति अवैध रूप से चार बूचड़खाने चला रहे थे। ये दोनों पशु-तस्कर और शातिर अपराधी हैं। यह भी पता चला है कि उनके इस अवैध बूचड़खानों में करीब 100 मवेशी थे।

ये भी पढ़ें: किसान आन्दोलन: बाबा रामदेव ने दिया ऐसा बयान, सरकार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़

वही महिला पत्रकार पशु प्रेमियों और पुलिस अफसरों के साथ चार अवैध बूचड़खानों और पांच मवेशी होर्डिंग स्पॉट पर जाने की कोशिश कर रही थी। महिला ने जानवरों को बचने के लिए अवैध बूचड़खानों को खोलने की कोशिश भी की , जिससे गुस्साई भीड़ एकत्र हो गई। महिला पत्रकार का यह भी आरोप है कि भीड़ के हमला करने के साथ साथ यह भी आरोप लगाया है कि भीड़ ने उसके साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ भी की, साथ ही धमकी भी दी कि उसने यह जगह नहीं छोड़ी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।

ये भी पढ़ें: भाजपा के इस दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुख

पुलिस ने किया FIR दर्ज

सर्च टीम कुछ जानवरों को बचने में तो सफल रही लेकिन बाकी जानवरों को कथित तौर पर हसन बाबू और रहमान द्वारा छिपा दिए गए थे। अब इस मामले पर पुलिस ने अरसीकेरे टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story