×

बैंगलुरू रैली: PM मोदी बोले- कर्नाटक से कांग्रेस का काउंटडाउन शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 90 दिनों की यात्रा की समाप्ति के मौके पर बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि कर्नाटक मैं पहले भी आया हूं लेकिन जिस तरह की भीड़ इस बार की रैली में देखने को मिली ऐसा दृश्य कभी देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नव कर्नाटक के लिए बदलाव जरूरी है।

priyankajoshi
Published on: 4 Feb 2018 6:18 PM IST
बैंगलुरू रैली: PM मोदी बोले- कर्नाटक से कांग्रेस का काउंटडाउन शुरू
X

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 90 दिनों की यात्रा की समाप्ति के मौके अवसर पर बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित किया। वहां उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक मैं पहले भी आया हूं लेकिन जिस तरह की भीड़ इस बार की रैली में देखने को मिली ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सरकार का कर्नाटक से जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नव कर्नाटक के लिए बदलाव जरूरी है।

चोट का जवाब वोट से

मोदी ने कहा कि 'हम देश को नई ऊंचाईयों पर, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। हमारे देश में संसाधन की कोई कमी नहीं है।' विरोध करने वाले को विरोध की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़े, ये लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, इससे सामाज पर गहरी चोट पहुंची है और इस चोट का जवाब वोट से देना है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के जरिए देश का स्वास्थ्य स्तर और भी सुधरेगा। जब देश के गरीबों को समय पर इलाज मिलेगा तो बार-बार बीमार पढ़ने का उसका भी सिलसिला रुकेगा। केंद्र में एनडीए की सरकार को कर्नाटक की बीजेपी सरकार का साथ मिलेगा तो वहां का भी विकास होगा। कांग्रेस का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचार और वंशवाद है। बीजेपी सरकार मुस्लिमों के लिए तीन तलाक बिल लेकर आई, लेकिन कांग्रेस एक बार फिर तीन तलाक बिल के विरोध में खड़ी हो गई।

मोदी ने गिनाई अपनी योजनाएं

पीएम आवास योजना के तहत केंद्र ने 3.36 लाख घरों के लिए स्वीकृति दी। कर्नाटक सरकार ने सिर्फ 38 हजार घरों के लिए हरी झंडी दिखाई। दो लाख घरों पर तो काम भी शुरू नहीं किया गया। शहरी इलाकों में 3.5 लाख शौचालय बनने थे, सिर्फ 1.32 लाख शौचालय बने। शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र ने कर्नाटक को 247 करोड़ रुपये दिए थे, 70 करोड़ अब तक खर्च भी नहीं हो सके हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 836 करोड़ रुपए दिए, कांग्रेस सरकार सिर्फ 143 करोड़ रुपए का काम शुरू कर पाई है।

मोदी ने कहा कि पीएम जनधन योजना के जरिए गरीबों की बैंक खाता खुली। पीएम मुद्रा योजना के माध्यम से 1 करोड़ रुपए के लोन स्वीकृत किए गए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में राज्य की साढ़े आठ लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया, स्वच्छ भारत मिशन से 34 लाख शौचालय बनवाए गए, मिशन इंद्रधनुष में 9 लाख बच्चों और 1.5 लाख महिलाओं का टीकाकरण किया गया।

आगामी योजनाओं का भी जिक्र

सौभाग्य योजना के तहत कर्नाटक में 7 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। पूरे देश में 4 करोड़ घरों में बिजली नहीं है। इससे केवल घर नहीं लोगों की जिंदगी भी रोशन होगी। 17 हजार करोड़ रुपए की लागत से सबअरबन रेलवे नेटवर्क पर काम शुरू हो जाएगा। इसमें 28 स्टेशन बनेंगे और 15 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

तीन साल में 3 करोड़ नए रोजगार

स्टार्ट अप इंडिया के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड बनाया है और उन्हें टैक्स में भी छूट दी जा रही है। इससे मध्य वर्ग को फायदा मिलेगा। आज मध्य वर्ग नौकरी नहीं तलाशता, नौकरी देता है। हमने मुद्रा योजना से स्वरोजगार के लिए बैंक गारंटी को समाप्त कर दिया। इससे पिछले तीन साल में तीन करोड़ नए उद्यमी मिले हैं और ये लोग दूसरों को रोजगार दे रहे हैं। इस साल तीन लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। लघु और मध्यम उद्योगों को भी राहत दी है।

जल्द हो सकते हैं कर्नाटक में चुनाव

कर्नाटक में इसी साल अप्रैल तक चुनाव हो सकते हैं। पूरे कर्नाटक में करीब ढाई महीने तक चली बीजेपी की 'कर्नाटक नवनिर्माण यात्रा' भी रविवार को पूरी हो गई। हालांकि, यात्रा पूरी होने के मौके पर 28 जनवरी को ही पीएम को रैली में शिरकत करनी थी, लेकिन उनकी व्यस्तता के चलते यह रैली टाल दी गई थी। इसलिए रविवार को पीएम ने इस रैली को संबोधित किया।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story