TRENDING TAGS :
करणी सेना भी कूदी CAA की आग में, 22 दिसंबर को करेगी ऐसा काम कि...
राजपूत करणी सेना आने वाले 22 दिसंबर को करणी सेना देश की राजधानी कूच करेगी। और नागरिकता कानून के समर्थन में सभा, रैली, मार्च की भी तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि करणी सेना नें NRC के मुद्दे पर कहा था बांग्लादेश से आए घुसपैठिए एड्स व महामारी हैं।
जयपुर: जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है, वहीं अब इस आग में अब करणी सेना भी कूद पड़ी है। करणी सेना अब CAA के समर्थन में देश की राजधानी की सड़कों पर उतरने की घोषणा की है।
राजपूत करणी सेना ने इस कानून को देशहित में बताया है। राजपूत करणी सेना इस कानून पर केंद्र को समर्थन देने वाले राजस्थान के क्षत्रिय संगठन राजपूत करणी सेना नें अब सड़कों पर उतरकर कानून के समर्थन की घोषणा की है। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा नें सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी सूचना साझा की।
ये भी पढ़ें—CAA से खाली होंगे ये देश: आखिर क्या होगा जब भारत आएंगे इतने करोड़ लोग
करणी सेना भी कूदी CAA की आग में, 22 दिसंबर को करेगी ऐसा काम कि...
अब वक्त आ गया है सड़क पर आकर केन्द्र सरकार को समर्थन करने का
संगठन के अध्यक्ष नें कहा “अब वक्त आ गया है सड़क पर आकर केन्द्र सरकार को समर्थन करने का, क्या आप सहमत है ? 22 दिसम्बर को केन्द्र सरकार के निर्णय के समर्थन में दिल्ली कूच करने के लिये! ये तय हो गया गद्दार कितने है अब तय हो जाये देशभक्त कितने है। राष्ट्रभक्ति सर्वोपरी !”
करणी सेना भी कूदी CAA की आग में, 22 दिसंबर को करेगी ऐसा काम कि...
राजपूत करणी सेना आने वाले 22 दिसंबर को करणी सेना देश की राजधानी कूच करेगी। और नागरिकता कानून के समर्थन में सभा, रैली, मार्च की भी तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि करणी सेना नें NRC के मुद्दे पर कहा था बांग्लादेश से आए घुसपैठिए एड्स व महामारी हैं।
ये भी पढ़ें—NRC: सुलझ गई गुत्थी, यहां जानें किसे माना जायेगा भारत का नागरिक
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए हैं। देश के कई हिस्सों में प्रदशर्नकारियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की यहां तक कि पुलिस की गाड़ियां भी फूंकने की खबर है।