×

जानिए विश्वनाथ मंदिर क्यों नहीं बनवा सकता गेस्ट हाउस, क्यों कोर्ट पहुंचा मामला

Rishi
Published on: 27 Aug 2017 8:32 PM IST
जानिए विश्वनाथ मंदिर क्यों नहीं बनवा सकता गेस्ट हाउस, क्यों कोर्ट पहुंचा मामला
X

वाराणसीः काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी द्वारा बांसफाटक स्थित भार्गव काम्प्लेक्स खरीदने के अधिकार की वैधता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। सुनवाई 29 अगस्त को होगी। काम्प्लेक्स में दुकानदार दीपक कुमार अग्रवाल व 13 अन्य ने याचिका दाखिल कर कहा है, कि मंदिर न्यास को जमीन खरीदने का कानूनी अधिकार नहीं है।

ये भी देखें:#PatnaRally में बोले लालू-फांसी पर लटक जाएंगे, मगर झुकेंगे नहीं

याची अधिवक्ता हेम प्रताप सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर अधिग्रहण अधिनियम के तहत मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को केवल प्रबंधन का ही अधिकार है। उसे मंदिर की तरफ से जमीन खरीदने का अधिकार नहीं है। ऐसे में काम्प्लेक्स की खरीद अवैध व शून्य होने के करण रद्द की जाय।

ये भी देखें:रेपिस्ट #RamRahim का डर! मोबाइल इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक

याचीगण का कहना है, कि वे वर्षों से काम्प्लेक्स में किरायेदार है। उन्हें 30 दिन में मकान खाली करने की नोटिस दी गई है। मंदिर ट्रस्ट काम्प्लेक्स गिरा कर अतिथि गृह बनाना चाहता है।

ये भी देखें:#RamRahim: योगी की मंत्री बोलीं- साधु संतों के खिलाफ चल रहा षड्यंत्र

याची का यह भी कहना है कि यदि सरकार जमीन अधिगृहीत करती है, तो हमें 2013 के नये भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा, पुनर्वास पाने का अधिकार है। याचिका में मंदिर प्रबंधन पर रोजगार छीनने का आरोप लगाया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story