×

कश्मीर के त्राल में CRPF दल पर ग्रेनेड से हमले में 4 जख्मी

Rishi
Published on: 3 Feb 2018 4:30 PM IST
कश्मीर के त्राल में CRPF दल पर ग्रेनेड से हमले में 4 जख्मी
X

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के त्राल कस्बे में शनिवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय सीआरपीएफ के एक दस्ते पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें दो पैराट्रपर सहित कुल चार लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने त्राल के बाटागुंड इलाके में सीआरपीएफ दल पर अपराह्न् में ग्रेनेड से हमला कर दिया।

ये भी देखें : VIRAL VIDEO OF KASHMIR : पत्थर खाओ तो ये चुप लेकिन जीप से बांधा तो परेशानी हो गई

सूत्रों के अनुसार, हमले में सीआरपीएफ के दो पैराट्रपर और दो नागरिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और हमलावरों को खोजने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story