TRENDING TAGS :
टेरर फंडिंग: कश्मीर के MLA इंजीनियर राशिद NIA के सामने हुए पेश
engineer rashid
नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद मंगलवार को आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष पेश हुए।
एनआईए अधिकारियों ने कहा कि राशिद सुबह 10.30 बजे के आसपास एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे। वह उत्तरी कश्मीर के लांगेट से निर्दलीय विधायक हैं।
उन्हें 28 सितम्बर को समन भेजा गया था।
यह भी पढ़ें...NIA ने पहली बार J&K के विधायक के साथ किया ऐसा काम जो नहीं हुआ कभी
एजेंसी आतंकी गतिविधियों के वित्त पोषण संबंधी मामले की जांच कर रही है, जिसमें कथित तौर पर अलगाववादी, स्थानीय व्यवसायी और अन्य शामिल हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है कि एनआईए द्वारा राज्य के किसी विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया गया।
एनआईए द्वारा अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
--आईएएनएस
Next Story