TRENDING TAGS :
खुलासाः जाकिर नाईक के PEACE TV में बिना कश्मीर के है भारत का नक्शा
मुंबईः बांग्लादेश में आतंकी हमलों के बाद निशाने पर आए इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक को लेकर नया खुलासा हुआ है। जाकिर नाईक के पीस टीवी के वेबसाइट में भारत का जो नक्शा लगाया गया है, उसमें जम्मू-कश्मीर नहीं है। जाकिर को इस मामले में देशद्रोह के आरोप तक का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच, सूत्रों के मुताबिक जाकिर नाईक ने भारत लौटने का इरादा दो-तीन हफ्ते तक टाल दिया है।
भारत के नक्शे से छेड़छाड़
-पीस टीवी वेबसाइट के शेड्यूल सेक्शन में पूरी दुनिया का नक्शा दिखता है।
-भारत पर कर्सर ले जाने पर इसमें कश्मीर नहीं दिखता है।
-नक्शे से ऐसी छेड़छाड़ को लेकर जाकिर नाईक नई मुश्किल में घिर सकते हैं।
-इस मामले में उनके खिलाफ देशद्रोह तक का आरोप लगाया जा सकता है।
जाकिर का ताजा बयान
-जाकिर नाईक ने आरोप लगाया है कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है।
-जाकिर को सऊदी अरब से सोमवार को मुंबई लौटना था, लेकिन उन्होंने फिलहाल इरादा टाल दिया है।
-जाकिर ने सोमवार को ये भी कहा कि किसी जांच एजेंसी ने उनसे कोई संपर्क नहीं साधा है।
-जांच एजेंसी अगर समन भेजेगी तो पूछताछ के लिए खुद को तैयार बताया।
जाकिर नाईक पर क्या है आरोप?
-आतंकवाद और आतंकवादियों को समर्थन देने का आरोप है।
-जाकिर पर युवाओं को इस्लाम के नाम पर बरगलाने का भी आरोप है।
-ढाका में हमला करने वाले आतंकियों में से दो इस्लाम पर उनका प्रचार देखते थे।
-हैदराबाद में गिरफ्तार आईएस मॉड्यूल का नेता भी उनका फॉलोवर रहा है।
-जमात उद दावा (लश्कर) की वेबसाइट से जाकिर के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की वेबसाइट का लिंक जुड़ा था।