×

कोर्ट ने कश्मीरी व्यवसायी को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

Rishi
Published on: 18 Aug 2017 7:58 PM IST
कोर्ट ने कश्मीरी व्यवसायी को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा
X

नई दिल्ली : राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को आतंकवाद और पथराव जैसी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए पाकिस्तान से धन लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी व्यवसायी जहूर अहमद शाह वटाली को दस दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। बंद कमरे की कार्यवाही में जिला न्यायाधीश पूनम बंबा ने वटाली को 28 अगस्त तक के लिए एनआईए को हिरासत में रखने की इजाजत दे दी।

वटाली को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। वटाली पर कश्मीर घाटी में अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए रकम पहुंचाने का का आरोप है।

वह कथित तौर पर पाकिस्तान व प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से धन जुटाता था और उसे कई हुर्रियत नेताओं को भेजता था।

ये भी देखें:UP: मंत्री ही मुहिम को लगा रहे पलीता! शरीक हुए भू माफिया के कार्यक्रम में

एजेंसी ने जुलाई में सात अलगाववादियों को पाकिस्तान के वित्त पोषण से घाटी में अशांति फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने कहा कि वटाली कश्मीर के राजनेताओं के अलावा पाकिस्तानी नेताओं और साथ ही अलगाववादियों से अपने संबंधों के लिए जाना जाता है।

सूत्रों ने कहा कि वटाली करीब दो महीने से एनआईए की जांच के घेरे में है और उसे गिरफ्तारी से पहले दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

एनआईए के सूत्रों ने कहा कि एनआईए ने अदालत से कहा कि उसने कुछ संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं जो संपत्ति, बैंक खातों, वित्तीय लेनदेन से जुड़े हुए हैं। इसमें कुछ ऐसे लोगों के नाम हैं जिन्हें बड़ी मात्रा में नकदी दी गई है।

ये भी देखें:बिहार में मां ने नाव में बच्ची को दिया जन्म, NDRF के जवान बने मसीहा

विशेष लोक अभियोजक सिद्धार्थ लूथरा ने अदालत को बताया कि आरोपी से जब्त किए गए सामानों के बारे में पूछताछ की जानी है, जिसके विश्लेषण की भी जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वटाली जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और उसे हिरासत में लेकर और पूछताछ करने की जरूरत है।

बचाव पक्ष ने इसका विरोध किया और कहा कि वटाली जांच में सहयोग कर रहा है।

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद वटाली को दस दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story