×

J&K: शोपियां में पहले पूछा नाम फिर कश्मीरी पंडित भाइयों पर बरसा दी गोलियां, एक की मौत

Jammu & Kashmir: आतंकवाद प्रभावित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही है। दहशतगर्दों ने एकबार फिर घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 16 Aug 2022 1:47 PM IST (Updated on: 16 Aug 2022 2:06 PM IST)
Kashmiri pandit killed in Shopian in Jammu and Kashmir
X

Kashmiri pandit killed in Shopian in Jammu and Kashmir (Image: Social Media)

Kashmiri Pundit killed in Jammu & Kashmir: आतंकवाद प्रभावित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही है। दहशतगर्दों ने एकबार फिर घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया है। साउथ कश्मीर के शोपियां जिले के छोटेपोरा इलाके में एक सेब बगान में काम कर रहे दो कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों भाई बताए जा रहे हैं।

मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात के बाद से इलाके में रह रहे कश्मीरी पंडितों में दहशत है।

हमलावरों की तलाश शुरू

वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान पहुंच गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी ज्यादा दूर नहीं गए होंगे, उन्हें खोज लिया जाएगा। दरअसल इससे पहले शुक्रवार को बांदीपोरा जिले के सदुनारा गांव में आतंकियों ने 19 वर्षीय प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आतंकियों ने पूछ कर बरसाई गोली

मिली जानकारी के मुताबिक, सुनील भट्ट और उनके भाई परतिंबर नाथ सुबह जब अपने सेब के बागान में जा रहे थे, तब रास्ते में आतंकियों ने उनसे नाम पूछा और उनके नाम बताते ही उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस टारगेट किलिंग में कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके भाई परतिंबर घायल हो गए।

टारगेट किलिंग पर राजनीतिक प्रतिक्रिया

जम्मू कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग की घटना पर केंद्र शासित प्रदेश और बाहर के सियासों दलों ने प्रतिक्रियाएं दी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिम्मेदार आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने घटना के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने इसे आतंकियों का कायराना हमला करार दिया है।

वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी पंडित की हत्या को लेकर एलजी मनोज सिन्हा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिन्हा पूरी तरह से फेल रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि सुरक्षा का हवाला देकर कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। मगर घाटी में कश्मीरी पंडित असुरक्षित हैं।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story