TRENDING TAGS :
KBC ने बढ़ाई डिप्टी कलेक्टर की मुसीबतें, शो से लौटी तो हुआ कुछ ऐसा....
किस्मत कब किस मोड़ मुड जाए, कोई नहीं जानता। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर ने ये कभी नहीं सोचा था कि KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में पार्टिसिपेट करना उनको इतना भारी पड़ेगा। हालांकि आखिर में उनकी मुसीबतें खत्म तो हुई, मगर वो भी आसान नहीं था।
रायपुर: किस्मत कब किस मोड़ मुड जाए, कोई नहीं जानता। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर ने ये कभी नहीं सोचा था कि KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में पार्टिसिपेट करना उनको इतना भारी पड़ेगा। हालांकि आखिर में उनकी मुसीबतें खत्म तो हुई, मगर वो भी आसान नहीं था।
क्या है पूरा मामला?
- मुंगेली जिले की ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल का सिलेक्शन 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए हुआ था।
- उन्होंने भोपाल में ऑडिशन दिया था जिसके बाद उन्हें शूटिंग के लिए मुंबई बुलाया गया।
ये भी पढ़ें ... SHOCKING: KBC से अमिताभ को रिप्लेस करने का तमगा, शायद उनके इस अजीज पर लगे
सरकार ने नहीं दी परमिशन
- अनुराधा विकलांग हैं और वॉकर के सहारे चलती हैं। उनके भाई को कैंसर है। अनुराधा जीते हुए पैसों से उनका इलाज करवाना चाहती थी।
- अनुराधा ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में भाग लेने के लिए आवेदन दिया था। जीएडी ने बिना कोई आधार बताए आवेदन को अमान्य कर दिया।
- सरकार से अनुमति नहीं मिलने का यह पत्र आवेदन देने के एक महीने बाद अनुराधा को मिला। तबतक वो KBC से लौट चुकी थीं।
लौटने के बाद बढ़ी मुसीबतें
- सरकार के पत्र का देरी से मिलना अनुराधा के लिए बझारी पड़ गया।
- आवेदन को अमान्य करने की सूचना सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ ही सरकार के इस फैसले की जमकर आलोचना होने लगी।
- आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता भी इसकी आलोचना में जुट गए। विधायक अमित जोगी ने अपने फेसबुक पेज पर इस फैसले की कड़ी आलोचना की है।
क्या बोलीं अनुराधा?
- अनुराधा ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर और संभागायुक्त के ज़रिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी। समय पर पत्र नहीं मिला तो वो कलेक्टर से छुट्टी लेकर गई।
मुख्यमंत्री ने जारी किए दिशा निर्देश
- राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अफ़सरों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए, तब कहीं जा कर अनुराधा के इस शो में शामिल होने की इजाज़त संबंधी औपचारिकताएं पूरी हो पाईं।
- सीएम के हस्ताक्षर के बाद अनुराधा की मुसीबत टली। अनुराधा ने बताया कि अब वो जीती हुई रकम का इस्तेमाल अपने भाई के इलाज में कर सकेंगी।