×

JDU-RJD गठबंधन में बढ़ी दरार, केसी त्यागी बोले- मोदी सरकार के अच्छे कामों का करते रहेंगे समर्थन

aman
By aman
Published on: 28 Jun 2017 1:34 PM IST
JDU-RJD गठबंधन में बढ़ी दरार, केसी त्यागी बोले- मोदी सरकार के अच्छे कामों का करते रहेंगे समर्थन
X

पटना: करीब डेढ़ साल से बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जेडीयू की महागठबंधन वाली सरकार चल रही है। हालांकि, इस दरमियान दोनों पार्टियों के बीच कई बार कलह की बातें सामने आती रही लेकिन अब वो खुलकर सामने आने लगी है। जेडीयू और आरजेडी नेताओं के हालिया बयान गठबंधन के भविष्य पर सवालिया निशान लगा रहा है।

महागठबंधन के इस दरार पर एक खबरिया चैनल ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी से खास बातचीत की। बातचीत में त्यागी ने स्पष्ट कहा, कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के अच्छे कामों का समर्थन करती रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा, कि 'वे लोग पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय में बीजेपी के साथ ज्यादा सहज थे।

जेडीयू जीएसटी के भी साथ है

बिहार में महागठबंधन में चल रही तनातनी के बीच जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एक बार फिर कहा है, कि 'केंद्र सरकार के अच्छे कामों का जेडीयू आगे भी समर्थन करेगी। जेडीयू जीएसटी के भी साथ है। उसका समर्थन करती है। जीएसटी का विरोध करना ठीक नहीं है।'

सहयोगी दल का निशाना बनाना ठीक नहीं

त्यागी का कहना है कि 'अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान हमलोग (जेडीयू) बीजेपी के साथ अधिक 'कंफर्टेबल' थे। लेकिन एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन के बाद जिस तरह से सहयोगी दल द्वारा नीतीश कुमार को निशाने पर लिया जा रहा है उससे बहुत पीड़ा पहुंची है। यह ठीक नहीं है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story