×

PM MODI पर केजरीवाल का आरोप, कहा-आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी

केजरीवाल ने कहा कि अभी तक बैंको में छह से सात लाख करोड़ रुपये आए हैं, जो गरीब और ईमानदार लोगों के हैं। कालेधन का अभी तक एक पैसा भी नहीं आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में बड़े लोगो का 1.14 लाख करोड़ रुपये बैंक कर्ज माफ किया है।

zafar
Published on: 1 Dec 2016 7:12 PM IST
PM MODI पर केजरीवाल का आरोप, कहा-आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी
X

PM MODI पर केजरीवाल का आरोप, कहा-आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी

मेरठ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने दोस्त और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही नोटबंदी की है। उन्होंने कहा कि सीएजी और भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में सामने आया था कि देश में बड़े लोगों ने आठ लाख करोड़ रुपये का गबन किया है। इस आठ लाख करोड़ रुपये को माफ करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की है।

नोटबंदी घोटाला है

-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी नजर में नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है।

-आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से बड़े अरबपति नहीं, किसान परेशान हैं।

-उन्होंने कहा कि अगर यह कालेधन पर वार होता, तो अडानी और अंबानी परेशान होते, लेकिन इससे किसानों और मजदूरों को हार्ट अटैक हो रहा है।

-केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में किसान, मजदूर, गरीब और व्यापारी को बैंकों की कतार में लगा दिया है।

-अगर प्रधानमंत्री की नीयत साफ है तो वह घर और कार के लोन और किसानों के कर्ज को माफ करे।

-केजरीवाल ने कहा कि अभी तक बैंको में छह से सात लाख करोड़ रुपये आए हैं, जो गरीब और ईमानदार लोगों के हैं। कालेधन का अभी तक एक पैसा भी नहीं आया है।

-उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में बड़े लोगो का 1.14 लाख करोड़ रुपये बैंक कर्ज माफ किया है।

-सुप्रीम कोर्ट इन लोगो की सूची मांग रहा है, मगर केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को यह सूची नही सौंप रही है।

-केजरीवाल ने कहा आशंका है कि इतना बड़ा लोन माफ करने में कुछ लेनदेन हुआ है। जिसमें सरकर ने कई बैंको को दिवालिया होने के कगार पर पहुंचा दिया।

बीजेपी ने ठिकाने लगा दिया पैसा

-केजरीवाल ने कहा कि 8 नवंबर से पहले नरेन्द्र मोदी ने अपने अरबपति दोस्तों को नोटबंदी के फैसले की जानकारी दी। भाजपा ने अपने पैसे ठिकाने लगा दिये। कालेधन से पूरे देश में जमीन खरीदी गई।

-उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में कांग्रेस की सरकार में 648 लोगों के स्विस बैंक में खाते होने की सूची सामने आयी। भ्रष्टाचार खत्म करना होता तो

इन 648 लोगों को सलाखों के पीछे कर देते।

-केजरीवाल ने पूछा कि बैंगलोर में नरेन्द्र मोदी के दोस्त और केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के परिवार की शादियों में सैकड़ों करोड़ रुपए कहां से खर्च हुए।

-केजरीवाल ने कहा कि कालेधन को सफेद करने के लिए केन्द्र सरकार ने 50-50 का फॉर्मूला लाई है, जिसमें यह नहीं पूछा जाएगा कि यह कालाधन आतंकवाद, भ्रष्टाचार, नशा सहित किस क्षेत्र से आया है।

-उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गोपाल राय ने कहा कि नोटबंदी से लोग भूखे मर रहे हैं। कारोबार और उद्योग धंधे चौपट हैं।

-गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में एक लाख छियासी हजार करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे।

-मगर मौजूदा केन्द्र सरकार की नोटबंदी से आठ लाख करोड़ रुपये का घोटाला हो रहा है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

PM MODI पर केजरीवाल का आरोप, कहा-आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी

PM MODI पर केजरीवाल का आरोप, कहा-आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी

PM MODI पर केजरीवाल का आरोप, कहा-आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी

PM MODI पर केजरीवाल का आरोप, कहा-आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी



zafar

zafar

Next Story