×

CM केजरीवाल ने पुरानी पेंशन बहाली का किया ऐलान, कहा- अन्य राज्यों में भी...

उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के अपने समकक्षों से इस संबंध में बात करेंगे। और विधानसभा के विशेष सत्र में, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Nov 2018 10:36 AM IST
CM केजरीवाल ने पुरानी पेंशन बहाली का किया ऐलान, कहा- अन्य राज्यों में भी...
X

नई दिल्ली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अखिल शिक्षक, कर्मचारी कल्याण संघ (एटीईडब्ल्यूए) द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में संबोधन के दौरान केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी। उन्होंने कहा कि इसको मैं इसे लागू कराने के लिए केन्द्र से लडूंगा।

ये भी पढ़ें— MP-मिजोरम में कल पड़ेंगे वोट, CM शिवराज संग वयोवृद्ध ललथनहवला की साख दांव पर

उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के अपने समकक्षों से इस संबंध में बात करेंगे। और विधानसभा के विशेष सत्र में, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— नहीं लड़ेंगे 2019 का चुनाव, BJP को हराना है लक्ष्य, मायावती को बनायेंगे PM: चन्द्रशेखर आजाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों में देश की सरकार बदलने की ताकत है। मैं केन्द्र सरकार को आगाह करना चाहता हूं कि अगर कर्मचारियों की मांग तीन महीने के अंदर पूरी नहीं की गई, तो वर्ष 2019 में कयामत देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें— सीएम योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान का करेंगे दौरा, यहां जनसभा को करेंगे सम्बोधित

केजरीवाल ने नई पेंशन योजना को सरकारी कर्मचारियों के साथ विश्वासघात और धोखाधड़ी बताया। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से कहना चाहूंगा कि आप सरकारी कर्मचारियों को हताश कर राष्ट्र का निर्माण नहीं कर सकते। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'आप' सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा एवं जल आपूर्ति के क्षेत्रों में इन कर्मचारियों के सहयोग से ही काम कर पाई है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story