×

केजरीवाल को Paytm के विज्ञापन में मोदी की तस्वीर पर आपत्ति, फाउंडर ने दिया जवाब

By
Published on: 10 Nov 2016 4:08 PM IST
केजरीवाल को Paytm के विज्ञापन में मोदी की तस्वीर पर आपत्ति, फाउंडर ने दिया जवाब
X

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने Paytm के ऐड मे छपी मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "बेहद शर्मनाक क्या देश की जनता यह चाहती है कि उनके पीएम निजी कंपनियों के लिए ऐड करें? अगर ये कंपनियां कल कुछ गलत करेंगी तो उनके खिलाफ कौन एक्शन लेगा?"



केजरीवाल ने ऐड पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि Paytm को मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने वाले फैसले से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, इसलिए उसने मोदी की तस्वीर वाला ऐड छापा है।



Paytm फाउंडर विजय शेखर ने तुरंत केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि इससे देश को बड़ा फायदा हुआ है।





Next Story