TRENDING TAGS :
फ्री-सफर के बाद केजरीवाल अब वरिष्ठ नागरिकों को देने जा रहे ये तोहफा
दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलौत ने बताया कि फ्री तीर्थ यात्रा के लिए कुल 5 राज्यों के तीर्थ स्थल चुने गए हैं। हर यात्रा पर एक हजार यात्री पूरा होने के बाद ही ट्रेन रवाना की जाएगी।
नई दिल्ली: यहां विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए मेट्रो और डीटीसी बसों में मुफ्त सफर का ऐलान करने के बाद अब दूसरा मास्टर स्ट्रोक खेलने जा रही है। इस क्रम में अब दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए सौगात लेकर आई है। जी हां दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना 15 जून से शुरू होने जा रही है।
बता दें कि इस योजना के तहत 1,000 बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर ले जाया जाएगा। पहली यात्रा अमृतसर-बाघा-आनंदपुर साहिब की होगी। आम आदमी पार्टी सरकार 77,000 वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थाटन कराने जा रही है। इसके तहत 3 दिन और 2 रात की यात्रा कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें— मां कसम! इन तीन बच्चों की दुखभरी दास्तान सुनकर फट जाएगा आपका कलेजा
दिल्ली सरकार ने पंजाब के लिए पहली तीर्थ यात्रा शुरू करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) से 15 जून के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग की है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि अगर रेलवे की तरफ से तय समय पर ट्रेन उपलब्ध करा दी गई तो 15 जून से फ्री तीर्थ यात्रा शुरू हो जाएगी।
दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलौत ने बताया कि फ्री तीर्थ यात्रा के लिए कुल 5 राज्यों के तीर्थ स्थल चुने गए हैं। हर यात्रा पर एक हजार यात्री पूरा होने के बाद ही ट्रेन रवाना की जाएगी।
ये भी पढ़ें— दो देशों के दौरे पर PM, 8 जून को मालदीव की संसद को करेंगे संबोधित
उन्होंने आगे कहा कि इन यात्राओं को लेकर आईआरसीटीसी के साथ हमारा करार है। हमने पहली यात्रा के लिए 15 जून को ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए कहा है। ट्रेन सफदरजंग से मिलेगी। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों का दो लाख रुपये तक का बीमा भी कराया जाएगा। साथ ही ट्रेन में मेडिकल व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।