×

केरल निर्मल एन.आर 182 लाटरी का रिजल्ट जारी – देखिए किसने जीता बम्पर ईनाम

Network
Published on: 17 July 2020 5:07 PM IST
केरल निर्मल एन.आर 182 लाटरी का रिजल्ट जारी – देखिए किसने जीता बम्पर ईनाम
X
Assam Future Kind Lottery today's reuslt announced

केरल की निर्मल एन.आर 182 लाटरी का आज यानी 17.7.20 का परिणाम आ चुका है। अगर आपने भी इस लाटरी के जरिए अपनी किस्मत आज़माई थी तो इसका रिजल्ट तुरंत देखें। हर शुक्रवार को केरल सरकारनिर्मल एन.आर 182 लाटरी के रिजल्ट की घोषणा करती है दोपहर तीन बजे करती है।

आज के परिणाम केरल लॉटरीज़ की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं । ।रिजल्ट जानने के लिए www.keralalotteries.com पर क्लिक करें।

केरल लाटरी निर्मल एन.आर 82 से जीता कितना ईनाम-

केरल की निर्मल लॉटरी एनआर 82 पर दांव लगाने वालों की किस्मत ने साथ दिया तो बड़ी धनराशि जीतकर घर ले जा सकते हैं।

देखिए कितनी धनराशि कर रही है आपका इंतज़ार-

ईनाम जीत की धनराशि रुपए में

पहला ईनाम - 70,00,000 रुपए

सांत्वना - 8000 रुपए

दूसरा ईनाम - 10,00,000 रुपए

तीसरा ईनाम - 100,000 रुपए

चौथा ईनाम - 5000 रुपए

पांचवां ईनाम - 500 रुपए

सातवां ईनाम - 100 रुपए

कैसे मिलेगी ईनाम की धनराशि—

जिन लोगों ने भी निर्मल लॉटरी पर दांव लगाया था वे अपना नम्बर केरल लाटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें।अगर आपकी लाटरी लगी है 30 दिनों के अंदर अपना टिकट बताए गए केंद्रों पर जमा करें।बड़ी धनराशि जीतने वालों को अपनी पहचान का प्रमाण भी देना होगा।

यहां मिलेगी ईनाम की राशि

ईनाम की राशि कहां से मिल सकता है

  • 1 लाख रुपये तक डिस्ट्रिक्ट लॉटरी आफिस
  • 1 लाख से ऊपर डायरेक्टर स्टेट लॉटरीज
  • 1 लाख से 20 लाख तक उपनिदेशक (प्राइज)
  • 20 लाख से ऊपर निदेशक



Network

Network

Next Story