TRENDING TAGS :
Kerala: खतरे में है CM पिनरई विजयन की कुर्सी, धोखाधड़ी मामले में फंसी बेटी वीना, जानिये पूरा मामला
Kerala News: केरल की सीएम पिनरई विजयन की बेटी वीना का नाम धोखाधड़ी मामले में सामने आया है, जिसके बाद सीएम की मुसीबतें बढ़ गई है।
केरल सीएम पिनरई विजयन और बेटी वीना विजयन
Kerala News: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की बेटी वीना टी चर्चा में हैं। वीना पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और इसी को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाली एंजेसी सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने वीना टी के खिलाफ कोच्चि में आर्थिक अपराधों की स्पेशल कोर्ट में आरोपपत्र सब्मिट किया और अब केंद्र ने इस पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।
क्या है पूरा मामला?
SFIO के मुताबिक, वीना और उनकी फर्म एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस ने बिना कोई सेवाएं दिए कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (CMRL)से 2.73 करोड़ रुपये का फर्जी लेन-देन किया है। SFIO अधिकारियों का कहना है कि यह पेमेंट IT सेवाओं के लिए किया गया था, लेकिन इसे साबित करने के लिए उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। खनन फर्म के साथ सीएम की बेटी के संदिग्ध सौदों ने बहुत प्रॉफिट कमाया है।
जांच में क्या होगा?
SFIO की जांच में अब सभी आरोपियों पर कॉर्पोरेट धोखाधड़ी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 447 के तहत आरोप लगाए गए हैं। अब केंद्र सरकार की तरफ से मुकदमा चलाने की मंजूरी भी मिल गई है, इसलिए आगे की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है।
इस मामले में अगर वीना समेत सभी आरोपी दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 6 महीने से लेकर 10 साल तक जेल की सजा हो सकती है। इसके अलावा धोखाधड़ी की गई राशि का तीन गुना जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
खतरे में है सीएम पिनरई विजयन की कुर्सी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPIM) से जुड़े पिनरई विजयन केरल के मुख्यमंत्री हैं। वह 8 साल से ज्यादा समय से यह पद संभाल रहे हैं। लेकिन अब उनकी बेटी का मामला सामने आने पर पिनरई पर भी सवाल उठ रहे हैं और उनकी कुर्सी भी खतरे में नजर आ रही है। दरअसल, पिनरई की बेटी से जुड़ा यह मामला सामने आने के बाद केरल की विपक्षी पार्टी उनके इस्तीफा की मांग कर रही है। वहीं केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।