×

करोड़ों की लगी लाॅटरीः ये कपल हो गया मालामाल, पैसों की बारिश का ऐसे लेंगे मजा

हम अपनी यात्रा में इतनी तेज प्रगति से खुश हैं। कुछ समय पहले ही हमने पहला लखपति को सेलिब्रेट किया है और हम अब शाजी और उनके परिवार के साथ हम करोड़पति की तरफ भी बढ़ चुके हैं।

suman
Published on: 11 Feb 2021 10:50 AM IST
करोड़ों की लगी लाॅटरीः ये कपल हो गया मालामाल, पैसों की बारिश का ऐसे लेंगे मजा
X
केरल के इस कपल के हाथ लगा 3.3 करोड़ रुपये का जैकपॉट, बताया कैसे खर्च करेंगे यह पैसा

नई दिल्ली: केरल में एक कपल की खुशियां उस वक्त दोगुनी हो गई जब वो अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे थे। उस समय कपल के हाथ जैकपॉट लगा है। एशिया में तेजी से पॉपुलर हो रहे लोटोलैंड ने अपने पहले जैकपॉट का ऐलान किया तो इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शाजी मैथ्यू और उनकी पत्नी ने इस लॉटरी से 3.3 करोड़ रुपये जीता है। लॉटरी जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। शाजी मैथ्यू का कहना है कि यह लॉटरी उनकी जिंदगी बदलने वाली है।

पहले नहीं हुआ विश्वास

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब उन्हें लॉटरी जीतने का मेल आया तो उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है। इसके बाद लोटोलैंड का फोन भी आया। बाद में जब उनसे लॉटरी की रकम लेने के लिए किसी भी तरह के पैसे की मांग नहीं की गई तो उन्हें भरोसा हुआ।

शाजी ने बताया कि यह रकम उनके परिवार की जिंदगी बदलने वाली है। वो अपनी पत्नी के साथ एक ज्वाइंट का अकाउंट में पैसा रखते हैं। अपने बच्चों के लिए कॉलेज फंड बचाएंगे। और अपना नया घर बनवा रहे हैं उसमें लगाएंगे। लोटोलैंड के तरफ से कहा गया कि, हम अपनी यात्रा में इतनी तेज प्रगति से खुश हैं। कुछ समय पहले ही हमने पहला लखपति को सेलिब्रेट किया है और हम अब शाजी और उनके परिवार के साथ हम करोड़पति की तरफ भी बढ़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें...UP: कासगंज कांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार, पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम

साथ ही हमें पता चला है कि शाजी इस रकम के एक हिस्से से अपने गांव के नज़दीक ही अनाथालय खोलने की योजना बना रहे हैं। किसी व्यक्ति को इस तरह से अपना पैसा खर्च करने की बात सुनना एक खूबसूरत एहसास है।हमें इससे ज्यादा खुशी नहीं मिल सकती कि शाजी हमारे पहले करोड़पति विजेता बने।

MONEY

आगे भी लॉटरी खेलते रहेंगे शाजी

शाजी ने लोटोलैंड के साथ वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर लिया है और उनके अकाउंट में पैसे जमा हो चुके हैं. इस इंटरव्यू में जब शाजी से पूछा गया कि वो लोटोलैंड से जुड़ने वाले को क्या सलाह देना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह जीतने एक मौका है। व्यक्गित तौर पर मैं इसे आगे भी जारी रखूंगा, खासतौर पर जब इस सप्ताह का पावरबॉल जैकपॉट 5,000 करोड़ रुपये के पार जा चुका है।मैं नहीं खेलकर इसे खोना नहीं चाहता!

यह भी पढ़ें....बॉलीवुड एक्ट्रेस-सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

बता दें कि करीब 7 साल पहले 2013 में पहली बार लोटोलैंड लॉन्च हुआ था। इसके बाद से यह लगातार आगे बढ़ा है, जिसमें लोग ऑनलाइन ही लॉटरी पर दांव खेल सकते हैं। अमेरिका का मेगामिलियन्स और पावरबॉल 1 अरब डॉलर जैकपाट के पार जा सकते हैं।

2018 में ही दक्षिण कैरोलाइना के एक व्यक्ति को 1.6 अरब डॉलर यानी करीब 8,000 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी। पहली बार इन लॉटरी को लोटोलैंड के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। मेगामिलियन्स और पावरबॉल लॉटरीज 5,000 करोड़ रुपये के पार जा चुके हैं। इसी सप्ताह शनिवार और रविवार को ये दोनों लॉटरियां ड्रॉ होने वाली हैं।

suman

suman

Next Story