×

आ गया केरल की अक्षय ए.के.430 लाटरी का परिणाम

केरल लॉटरी में एक नहीं बल्कि कई आकर्षक ईनाम दिए जाते हैं।सिर्फ पहला ईनाम जीतने वाला ही नहीं बल्कि की और विजेता इस लाटरी से मालामाल हो सकते हैं।

Network
Published on: 22 July 2020 6:55 PM IST
आ गया केरल की अक्षय ए.के.430 लाटरी का परिणाम
X
आ गया केरल की अक्षय ए.के.430 लाटरी का परिणाम

केरल सरकार के लाटरी विभाग ने अक्षय ए.के.430 लॉटरी के परिणामों की घोषणा कर दी है। अगर आपने भी इस लाटरी पर दांव लगाया था तो जानिए क्या आया रिजल्ट। इस लॉटरी का पहला इनाम जीतने वाले को 70 लाख रुपए मिलेंगे। केरल की इस लाटरी का परिणाम हर बुधवार को घोषित किया जाता है। लाटरी के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर देखे जा सकते हैं।

कितने का है ईनाम—

केरल लॉटरी में एक नहीं बल्कि कई आकर्षक ईनाम दिए जाते हैं।सिर्फ पहला ईनाम जीतने वाला ही नहीं बल्कि की और विजेता इस लाटरी से मालामाल हो सकते हैं।देखिए केरल लाटरी में किस नम्बर को मिलेगा कितना ईनाम-

जीती गई राशि

1st - Rs. 70,00,000

Consolation - Rs. 8,000

2nd - Rs. 5,00,000

3rd - Rs. 1,00,000

4th - Rs. 5,000

5th - Rs. 2,000

6th - Rs. 1,000

7th & 8th - Rs. 500 & Rs. 100

कैसे देखें लाटरी के रिजल्ट

लॉटरी के रिज़ल्ट देखने के लिए इऩ लिंक्स पर क्लिक करें-

https://www.keralalotteryresult.net/ और

https://www.keralalotteries.com/

इन लिंक्स पर क्लिक कर आप अपनी लाटरी का रिजल्ट देख सकते हैं। जिनके इनाम की राशि 5000 से कम है वे केरल राज्य के किसी भी लॉटरी स्टोर पर क्लेम कर अपना इनाम पा सकते हैं।अगर इनाम की राशि 5000 से ज्यादा है तो विजेताओं को अपने टिकट सरकारी लॉटरी ऑफिस . बैंक में अपने पहचान के प्रमाण के साथ जमा करने होंगे।

लॉटरी के विजेताओं को सलाह दी जाती है जीते हुए नम्बर को जांचने के लिए केरल सरकार के गैज़ेट में जारी केरल लॉटरी रिज़ल्ट देखें और 30 दिनों के अंदर अपने जीते हुए टिकट को सरकार को सरेंडर कर दें।

कौन कौन सी लॉटरी,कब आता है परिणाम-

केरल राज्य लॉटरी विभाग कई अन्य लॉटरियां भी चलाता है ।इनमें स्त्री शक्ति लॉटरी का परिणाम मंगलवार ,कारुण्य प्लस का परिणाम बृहस्पतिवार,निर्मल लॉटरी का परिणाम शुक्रवार,कारुण्. लॉटरी का परिणाम शनिवार और पोर्नामी लॉटरी का परिणाम रविवार को आता है।इनके अलावा 70 लाख वाली इनामी लॉटरी का परिणाम बुधवार को आता है।



Network

Network

Next Story