×

मोदी खेलेंगे कूटनीतिक दांव, यहां से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज

 पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत 6 जनवरी को केरल के पत्तनमथिट्टा से करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने बताया, मोदी आंध्र प्रदेश से पत्तनमथिट्टा आएंगे। केरल की 140 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी का सिर्फ एक विधायक है।

Rishi
Published on: 27 Dec 2018 6:01 PM IST
मोदी खेलेंगे कूटनीतिक दांव, यहां से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
X

तिरुवनंतपुरम : पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत 6 जनवरी को केरल के पत्तनमथिट्टा से करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने बताया, मोदी आंध्र प्रदेश से पत्तनमथिट्टा आएंगे।

केरल की 140 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी का सिर्फ एक विधायक है। पार्टी को लोकसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

ये भी देखें : इस्लामिक देशों ने दशकों पहले 3 तलाक की कुरीति को खत्म कियाः मुख्तार अब्बास नकवी

मोदी का पत्तनमथिट्टा आना एक कूटनीतिक दांव माना जा रहा है, क्योंकि इसी जिले में सबरीमाला मंदिर स्थित है। इस मंदिर में 10 से 50 वर्ष तक की महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को आदेश जारी कर सभी आयुवर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी।

कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ बीजेपी ने पुरातनपंथियों को गोलबंद कर कई दिनों तक जोरदार प्रदर्शन किया था। पिल्लई ने रथयात्रा निकाली थी और बयान दिया था कि राज्य में भाजपा को आगे बढ़ाने का यही बेहतर मौका है।

ये भी देखें :विधानसभा चुनाव का गम भुला मोदी-शाह देंगे विरोधियों को मेगा टेंशन



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story