×

जीएसटी से केरल को होगा लाभ, राजस्व में होगी 10 फीसदी की वृद्धि

Rishi
Published on: 23 Jun 2017 9:07 PM IST
जीएसटी से केरल को होगा लाभ, राजस्व में होगी 10 फीसदी की वृद्धि
X
जीएसटी के लिए व्यापारियों ने कसी कमर, 1 जुलाई से होना है लागू

तिरुवनंतपुरम : केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने शुक्रवार को कहा कि एक जुलाई से लागू हो रही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली से राज्य को लाभ होगा। राजनीति में बाद में कदम रखने वाले अर्थशास्त्र के जानकार इसाक ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद पहले साल में राज्य को राजस्व में 10 फीसदी लाभ होगा।

उन्होंने कहा, "आज से तीन साल बाद यह लाभ बढ़कर 20 फीसदी हो चुका होगा और यह इसलिए होगा, क्योंकि केरल मुख्यत: उपभोग करने वाला राज्य है। राज्य में आने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं पर लगने वाले कर और ऑनलाइन खरीदारी पर लगने वाले कर से होने वाली आय अब राज्य के हिस्से में जाएगी।"

इसाक ने कहा, "दूरसंचार, वित्तीय एवं बीमा सेवाओं के संदर्भ में गंतव्य सिद्धांत के आधार पर राज्य की कर उगाही में भारी वृद्धि होगी। वहीं उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले कर के कुल बोझ में कमी आएगी, क्योंकि वस्तुओं की कीमतें कम होंगी।"

उन्होंने कहा कि राज्य में उत्पादित होने वाले काजू और नारियल से जुड़े उद्योग को भी काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि निर्यात पूरी तरह कर मुक्त होगा।

इसाक ने कहा कि एक जुलाई से एक बार जीएसटी के लागू हो जाने के बाद इसमें ढेरों सुधार किए जाएंगे, जैसा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आश्वासन दिया है..लेकिन सबसे पहले इसे लागू होने दीजिए, उसके बाद ही संबंधित मुद्दों पर बहस होगी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story