×

केरल : आईएसआईएस में भर्तियां करने के आरोप में 2 और गिरफ्तार

Gagan D Mishra
Published on: 26 Oct 2017 3:12 PM IST
केरल : आईएसआईएस में भर्तियां करने के आरोप में 2 और गिरफ्तार
X

कन्नूर (केरल): केरल पुलिस ने यहां गुरुवार को दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया जिन पर आतंकवादी संगठन आईएस के लिए स्थानीय लोगों को भर्ती करने का आरोप है। इन दो युवकों समेत इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार को वलापटनम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बाताया कि ये पांचों लोग कुछ समय पहले तुर्की से लौटे थे। सभी कन्नूर के आसपास के इलाकों और चकराकल से ताल्लुक रखते हैं।

उनसे विस्तृत पूछताछ जारी है।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story