TRENDING TAGS :
अपने ही बात से पलटे मौर्या, सुबह किया था जीत का दावा, अब बोले- तैयारी नहीं थी
यूपी के गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भाजपा के लिए खराब साबित होते जा रहे हैं। रुझानों में सपा दोनों ही जगह आगे है। ऐसे में जो भाजपा नेता और मंत्री सुबह तक जीत का विश्वास दिखा रहे थे, उनका जोश अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी अब भाजपा का बचाव करने से नहीं चूक रहे।
लखनऊ: यूपी के गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भाजपा के लिए खराब साबित होते जा रहे हैं। रुझानों में सपा दोनों ही जगह आगे है। ऐसे में जो भाजपा नेता और मंत्री सुबह तक जीत का विश्वास दिखा रहे थे, उनका जोश अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी अब भाजपा का बचाव करने से नहीं चूक रहे।
बता दें कि सुबह मतगणना के शुरूआती रुझानों के दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने फूलपुर और गोरखपुर दोनों ही जगहों पर भारी मतों से जीत हासिल करने का दावा किया था। उन्होंने कहा था 'मुझे पूरा विश्वास है कि हम गोरखपुर और फुलपुर दोनों सीटों पर जीतेंगे। सपा शुरुआती दौर में आगे है, लेकिन कई राउंड अब भी बाकी हैं। मैं उस क्षेत्र के मतदाताओं को जानता हूं, हमें एक लाख वोटों के अंतर से जीत मिलेगी।'
मगर अब जब नतीजे लगभग साफ़ हो गए हैं, तो उन्होंने बात पलटते हुए पार्टी के बचाव में कहा- मैं चुनाव नतीजे को गलती नहीं मानता लेकिन सपा-बसपा साथ आकर लड़ेंगी तो ऐसे में हमारी तैयारी उतनी बेहतर नहीं थी। हम नई रणनीति के साथ 2019 का चुनाव लड़ेंगे-केशव प्रसाद मौर्य।
Next Story