TRENDING TAGS :
Khan Sir News: खान सर की तबीयत बिगड़ी, पटना के अस्पताल में हुये भर्ती, कल पुलिस ने हिरासत में लिया था
Khan Sir Update News: खान सर अस्पताल में हुये भर्ती, हाइड्रेशन और बुखार की शिकायत
Khan Sir News: डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत के बाद प्रख्यात टीचर खान सर को शनिवार को आनन-फानन में प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल हालत स्थिर बतायी जा रही है। कल ही वो बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि पुलिस ने उन्हें कुछ ही घंटो के अंदर रिहा कर दिया था।
छात्रों के समर्थन में कल किया था प्रदर्शन
खान ग्लोबल स्टडीज नाम से अपना कोचिंग संस्थान चलाने वाले खान सर ने भी पटना में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ बीपीएससी में सामान्यीकरण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लिए जाने के बाद खान सर ने कहा था, चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता। हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएंगे।
क्या बोले खान सर
हिरासत में लिए जाने से पहले खान सर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 13 दिसंबर को परीक्षा है और बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया गया है। ये बच्चे एक सप्ताह में क्या परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा, हमें बहुत तकलीफ होती है। पढ़ाते पढ़ाते गला सूख जाता है। ये मिडिल क्लास के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन घटिया कानून लाकर हमें गुमराह कर रही है। हमारा सीधा कहना है कि हजारों छात्र-छात्राएं, बस एक बार अध्यक्ष अधिकारिक नोटिफिकेशन डाल दें कि वो नॉर्मलाइजेशन नहीं करेंगे। नॉर्मलाइजेशन इतना घटिया चीज है कि जो केवल गणित के लिए बना है।
बोले-लाठी खाने को हैं तैयार
उन्होंने कहा कि हम अध्यक्ष से कहते रह गए कि यह नियम गणित के लिए बना है जीएस के लिए नहीं है। उदाहरण समझिए कि जीएस में कैसे तय करिएगा कि इलाहाबाद का संधि वाला प्रश्न मुश्किल है कि एलासाबा की संधि वाला प्रश्न मुश्किल है। हमारी शांतिपूर्ण ढंग से यही मांग है कि जबतक नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा तब तक हम यहीं रहेंगे। अब लाठी चलाएं या कुछ करें सब प्रशासन के हाथ में हैं। हम लाठी खाने को तैयार हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!