×

Khan Sir News: खान सर को लेकर भड़के BPSC छात्र, लगा दिया बड़ा इल्जाम

Khan Sir News: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को खान सर एक बार फिर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। कुछ छात्रों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। छात्रों के विरोध के बाद खान सर को मंच छोड़कर जाना पड़ा।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Dec 2024 6:18 PM IST
Khan Sir
X

Khan Sir (Photo: Social Media)

Khan Sir News: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का विरोध शुक्रवार को भी जारी रहा, और इस दौरान खान सर भी एक बार फिर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। जहां एक ओर खान सर ने अभ्यर्थियों के पक्ष में अपनी आवाज उठाई और उनके साथ खड़े होने की बात की, वहीं दूसरी ओर कुछ छात्रों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। छात्रों के विरोध के बाद खान सर को मंच छोड़कर जाना पड़ा। छात्रों ने आरोप लगाया कि खान सर केवल अपनी छवि चमकाने के लिए इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं और इसे हाईजैक करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका यह भी कहना था कि खान सर के लिए यह केवल पब्लिसिटी का मामला है, इसी वजह से वह दूसरी बार प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।

सरकार से छात्रों की मांग

BPSC अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। इस बीच, खान सर एक बार फिर गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने मंच से कहा कि प्रशासन ने उन पर आरोप लगाया है कि वह छात्रों को भड़का रहे हैं, जो कि गलत है। खान सर ने यह भी कहा कि वह छात्रों को नहीं भड़का रहे, बल्कि आयोग खुद छात्रों को भड़काने का काम कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही इसका समाधान होगा। छात्रों के आंदोलन की फंडिंग को लेकर खान सर ने कहा कि सरकार इसकी जांच करवा सकती है। इस दौरान उन्होंने मंच से ‘एक ही नारा, एक ही नाम, रीएग्जाम-रीएग्जाम’ का नारा भी लगाया।

पहले भी हुआ था हंगामा

पिछली बार जब खान सर छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे थे, तो उस वक्त वहां हंगामा हो गया था। उन्हें थाने जाना पड़ा और बाद में उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी किया गया था।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story