TRENDING TAGS :
Kharge on PM Modi: खरगे ने पीएम मोदी के हमलों पर किया पलटवार , कहा -कांग्रेस के योगदान को झुठलाना आसान नहीं
Congress President Mallikarjun Kharge and PM Narendra Modi (Photo: Social Media)
Kharge on PM Modi: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धमाकेदार भाषण के बाद कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री को घेरा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए थे, जिनका खरगे ने जोरदार तरीके से पलटवार किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी को कई मुद्दों पर जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें भ्रष्टाचार, सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए थे और कांग्रेस के अतीत पर आलोचनाएं की गई थीं। इसके जवाब में खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने केवल कांग्रेस की आलोचना करने का ही काम किया। लेकिन उन्होंने यह क्यों नहीं बताया कि उनकी सरकार की नीतियों का क्या हाल है? बेरोज़गारी, महँगाई और आर्थिक मंदी जैसे मुद्दे आज देश की सबसे बड़ी समस्याएं बन चुकी हैं, लेकिन पीएम मोदी सिर्फ़ कांग्रेस को दोष दे रहे हैं।”
खरगे ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री का यह रवैया न केवल देश के लिए बल्कि खुद उनकी सरकार के लिए भी नुकसानदेह है। जब तक वे इस तरह के अतीत पर आधारित राजनीति करते रहेंगे, तब तक देश की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। मोदी जी के पास न तो रोजगार देने की कोई ठोस योजना है, न ही महँगाई और आर्थिक असामानता पर नियंत्रण करने का कोई उपाय।”
खरगे ने पीएम मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” नारे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी खुद कहते हैं कि उनका मकसद ‘सबका साथ, सबका विकास’ है, लेकिन हकीकत यह है कि उनके शासन में देश में असमानता बढ़ी है। गरीबों और किसानों की हालत बदतर हो चुकी है, और प्रधानमंत्री के पास कोई योजना नहीं है।” इसके साथ ही खरगे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को खुद के किए गए वादों को पूरा करने के बजाय, कांग्रेस के अतीत पर आलोचनाएं करने का कोई अधिकार नहीं है। “जब कांग्रेस सरकार में थी, तब देश के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए थे, जैसे इंदिरा गांधी द्वारा गरीबी हटाने का अभियान और मनमोहन सिंह द्वारा आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत। इन फैसलों का आज भी असर देखा जा सकता है, लेकिन मोदी सरकार इन सफलताओं पर ध्यान नहीं देती।”
खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, “अगर उनका प्रशासन इतना सक्षम है, तो महँगाई, बेरोज़गारी और आर्थिक मंदी का क्या कारण है? क्यों हमारे किसानों की आय दोगुनी नहीं हो रही? क्यों हमारे युवा बेरोजगार हैं?” प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस की आलोचना करने के बाद खरगे ने यह भी कहा, “अगर मोदी जी को कांग्रेस की आलोचना करनी है, तो हमें भी यह बताना होगा कि उनकी सरकार का क्या हाल है। जनता ने उन्हें तीन बार मौका दिया, लेकिन क्या उन्होंने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया?”
खरगे ने X के माध्यम से यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि, कांग्रेस पार्टी की नीति और सिद्धांतों का रुख हमेशा देश के विकास की दिशा में रहा है, जबकि मोदी सरकार की नीतियां देश की जनता को विभाजित करने और केवल कुछ ही लोगों के फायदे के लिए रही हैं। खरगे ने अंत में कहा, “अगर मोदी जी को सच्चाई स्वीकार करनी है, तो उन्हें अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करना होगा। केवल कांग्रेस की आलोचना करने से देश का भला नहीं होने वाला है। अगर वे वास्तव में ‘सबका साथ, सबका विकास’ चाहते हैं, तो उन्हें पहले अपने कामों को परखना होगा और फिर जनता से हिसाब देना होगा।”