×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

किरण रिजिजू पर कुमार विश्‍वास का तंज, ट्वीट कर कहा- जीजू से रिजिजू की यात्रा

aman
By aman
Published on: 13 Dec 2016 7:22 PM IST
किरण रिजिजू पर कुमार विश्‍वास का तंज, ट्वीट कर कहा- जीजू से रिजिजू की यात्रा
X

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश की पनबिजली परियोजना में हुए कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी रिजिजू पर हमलावर हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर तंज कसा है। वहीं रिजिजू ने भी उसी के माध्यम से उनको जवाब ।

इससे पहले केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री किरण रिजिजू कांग्रेस पर भड़केे थे। उन्‍होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीआेआई) से बातचीत में कहा कि 'इसे एक घोटाला बता रही कांग्रेस को देश से और मुझसे माफी मांगनी चाहिए। क्‍योंकि सारे ठेके कांग्रेस के शासनकाल में दिए गए। सारा भुगतान कांग्रेस के समय में हुआ। मैं तो तब सांसद भी नहीं था। जब मैं सांसद बना तो गांववाले मेरे पास आए और कहा कि कुछ भुगतान बाकी है तो आप बोल दीजिए।'

किरण रिजिजू ने इस बात से साफ इनकार किया है कि गोबोई रिजिजू जो इस प्रोजेक्‍ट के सब-कॉन्‍ट्रैक्‍टर हैं उनके रिश्तेदार हैं। रिजिजू बोले, 'वह रिजिजू कबीले का हिस्‍सा हैं और उसी गांव से आते हैं, जहां से मैं हूं। मगर वह मेरे रिश्‍तेदार नहीं हैं।'

इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस ने मंगलवार को खबर की थी कि अरुणचाल के दो बांधों के निर्माण से जुड़ी मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) की रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का भी नाम है।



क्या है मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, चीफ विजिलेंस ऑफिसर सतीश वर्मा की 129 पेज की रिपोर्ट में पीएसयू के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारियों को करप्शन के लिए जिम्मेदार बताया गया था।

-रिपोर्ट में रिजिजू के तथाकथित कजिन और कॉन्ट्रैक्टर गोबोई रिजिजू का भी नाम था।

-इसमें 600 मेगावॉट के कामेंग हाइड्रो प्रोजेक्ट के दो डैम बनने के दौरान गड़बड़ी की बात कही गई थी।

-कामेंग को अरुणाचल के सबसे बड़े हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स में से एक माना जाता है।

-रिपोर्ट आने के बाद वर्मा का त्रिपुरा सीआरपीएफ ट्रांसफर कर दिया गया।



...आएंगे तो जूते पड़ेंगे

-रिजिजू ने पावर मिनिस्ट्री को गोबोई को फंड रिलीज करने के लिए लेटर लिखा था।

-आरोप लगने के बाद मंगलवार को रिजिजू ने कहा था 'जो लोग उनके खिलाफ खबरें प्लांट कर रहे हैं, वे उनके यहां आएंगे तो उन्हें जूते पड़ेंगे। क्या लोगों की मदद करना करप्शन है?'

-रिजिजू ने कहा, ये खबर किसी ने प्लांट की है। हां, मैंने लेटर लिखा है, लेकिन उसमें ऐसा कुछ नहीं है।

-कांग्रेस ने कहा, मामले की जांच होनी चाहिए। सच सामने आ जाएगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story