TRENDING TAGS :
Kisan Andolan: शंभू बॅार्डर पर किसानों ने एकबार फिर शुरू किया मार्च, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस
Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर दिल्ली में घुसने की कोशिश के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब पुलिस ने बैरिकेडिंग उखाड़ रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे।
Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर दिल्ली में घुसने की कोशिश के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब पुलिस ने बैरिकेडिंग उखाड़ रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। यह कार्रवाई तब की गई जब किसानों ने कुछ बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का सहारा लिया।
शंभू बॅार्डर हजारों की तादाद में किसान दिल्ली कूच करने के लिये इकठ्ठा हुये हैं। पुलिस की लगातार कोशिश है कि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जाये। इसके पुलिस की ओर से लगातार कोशिश हो रही। बॉर्डर पर सुरक्षा को देखते हुये भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं। दिल्ली मार्च को लेकर किसानों ने कहना है कि उन्हें दिल्ली जाने दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में जाकर विरोध प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है, हमारी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए।
पुलिस ने की अपील
मार्च को लेकर अंबाला एसपी ने कहा, अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं, तो आपको उचित अनुमति लेनी चाहिए और एक बार अनुमति मिल जाने के बाद, हम आपको जाने देंगे। कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक की अगली तारीख 18 दिसंबर है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप यहां शांतिपूर्वक बैठें और नियमों का पालन करें।