×

Kisan Andolan: अंबाला में एक बार फिर इंटरनेट सेवा बंद, 17 दिसंबर तक लगी पाबंदी

Kisan Andolan: किसानों के एक बार फिर दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंबाला में एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। इंटरनेट पर प्रतिबंध 17 दिसंबर तक लागू रहेगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Dec 2024 8:38 AM IST (Updated on: 14 Dec 2024 8:45 AM IST)
Three farmer law
X

किसान प्रोटेस्ट (Social media)

Kisan Andolan: किसानों के एक बार फिर दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंबाला में एक बार फिर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। इंटरनेट पर प्रतिबंध 17 दिसंबर तक लागू रहेगा। जिले के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सेवाएं चालू रहेंगी। प्रतिबंध के संबंध में प्रशासन का कहना है कि व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस प्रतिबंध का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसान एक बार फिर अपनी मांगों के साथ दिल्ली की ओर मार्च करने वाले हैं। इस मार्च को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोका जा सके।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story