TRENDING TAGS :
Kisan andolan: किसानों के बंद का दिखा असर, 200 जगह सड़कें ब्लाक, 160 ट्रेनें रद्द
Kisan andolan: किसान मोहाली की तरफ जाने वाली सड़क और रेल की पटरियों दोनों जगह धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार किसानों की बात को सुन नहीं रही है। हम पीछे हटने वाले नहीं है जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।
Kisan andolan:किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। वे अपनी मांगों को लेकर टस से मस होते नहीं दिखाई दे रहे हैं। पंजाब के किसानों ने आज यानी सोमवार को पंजाब में आंदोलन का आह्वान किया है। सोमवार को सुबह-सुबह किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन भी शुरू कर दिया। भारी संख्या में किसान चंडीगढ़, मोहाली समेत कई जगहों पर रेल की पटरियों पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते नजर आए। किसान मोहाली की तरफ जाने वाली सड़क और रेल की पटरियों दोनों जगह धरने पर बैठ गए हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन क रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार किसानों की बात को सुन नहीं रही है। हम पीछे हटने वाले नहीं है जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।
फसलों की एमएसपी के गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह सात बजे से ही हाईवे बंद कर दिया है। जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे और अमृतसर-दिल्ली हवाई पर किसान बैठे हुए हैं। पंजाब में 200 जगह सड़कें जाम हैं. मोहाली में एयरपोर्ट रोड ब्लॉक कर दिया गया है।
एक किसान नेता का कहना है कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा किसी शादी समारोह में जाने वाले व्यक्ति व परिवार को नहीं रोका जाएगा. पंजाब में सर्दी की छुट्टी के चलते पहले ही स्कूल बंद है। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी ने बंद के चलते परीक्षाओं को सोमवार की जगह मंगलवार को कराने का फैसला लिया है। बस सेवाओं से जुड़े संगठनों की तरफ से बताया गया है कि सोमवार शाम चार बजे के बाद सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए जहां सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है तो वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
किसान संगठनों के नेताओं की ओर से जारी किए गए बयान में भी कहा गया है कि सोमवार यानी आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क और रेलों का आवागमन ठप रहेगा। इसका ऐलान तीन दिन पहले ही खनौरी सीमा पर किसान संगठनों की बैठक के बाद किया गया था।
क्या है किसानों की मांगें
बता दें कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत 12 सूत्री मांगों और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में सोमवार को पंजाब में रेल और यातायात रोको प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आज यह ट्रेनें नई दिल्ली और पंजाब की ओर से रवाना नहीं होंगी। यही नहीं इसके अलावा पंजाब से आने वाली ट्रेनों पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में दिल्ली और अंबाला की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को आज दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
18 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी कैंसल
107 में 18 एक्सप्रेस ट्रेंने हैं, जो रद्द रहेंगी. जिसमें बठिंडा एक्सप्रेस (14508), आम्रपाली एक्सप्रेस (15707-15708), मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919-12920), दादर एक्सप्रेस (11057-11058), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-12498), पठानकोट एक्सप्रेस (22429-22430), इंटरसिटी एक्सप्रेस (12460), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), कालका शताब्दी (12011-12012), पश्चिम एक्सप्रेस (12925), जन शताब्दी एक्सप्रेस (12057-12058) शामिल हैं।