TRENDING TAGS :
Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर हलचल तेज, 101 किसानों का जत्था फिर बढ़ेगा दिल्ली की ओर
Kisan Andolan: 101 किसानों का जत्था आज फिर दिल्ली की ओर कूच करने जा रहा है। जत्था दोपहर 12 बजे शंभू बॉर्डर से रवाना होगा।
Kisan Andolan: 101 किसानों का जत्था आज फिर दिल्ली की ओर कूच करने जा रहा है। जत्था दोपहर 12 बजे शंभू बॉर्डर से रवाना होगा। मार्च की वजह से हरियाणा-पंजाब बॉर्डर के शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं।
किसानों ने शंभू बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार को अपनी योजना साझा की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जताई और अंबाला और संगरूर के डीसी को पत्र लिखने के बाद साजिश की आशंका भी जाहिर की। किसान आंदोलन ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में व्यापक समर्थन प्राप्त किया है। दिल्ली की सीमाओं पर स्थित प्रदर्शन स्थलों ने प्रतिरोध का केंद्र बनकर हजारों किसानों को तंबुओं और अस्थायी इंतजामों में सर्दी और कठोर मौसम की परवाह किए बिना डटे रहने पर मजबूर कर दिया है।
जैसे-जैसे यह आंदोलन तेज़ी पकड़ता जा रहा है, किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए और तीव्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को पंढेर ने पंजाब और हरियाणा के निवासियों से अपील की थी कि वे बड़ी संख्या में खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पहुंचें, क्योंकि किसान आंदोलन ने 10 महीने पूरे कर लिए हैं। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से अपील की कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को खानौरी बॉर्डर पर जारी अनशन के दौरान आवश्यक चिकित्सा सहायता मुहैया कराएं। डल्लेवाल की हालत लगातार गंभीर होती जा रही है, और उनकी जान को खतरा बढ़ गया है।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भूयन शामिल थे, दोनों ने केंद्र और पंजाब सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से तत्काल संवाद किया जाए, क्योंकि उनकी जान किसी भी आंदोलन से ज्यादा कीमती है। कोर्ट ने कहा, जो व्यक्ति किसानों को नेतृत्व और राज्य के दृष्टिकोण से मार्गदर्शन दे रहा है, उसे सुरक्षा मिलनी चाहिए। कृपया तुरंत कदम उठाए जाएं।" कोर्ट का यह आदेश किसान आंदोलन के बीच डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर गंभीर चिंता को दर्शाता है।