×

55 रुपये जमा करके पायेंगे 3 हजार की मंथली पेंशन, जानें पूरी डिटेल

यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे। वहीं जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपए जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Oct 2019 12:10 AM GMT
55 रुपये जमा करके पायेंगे 3 हजार की मंथली पेंशन, जानें पूरी डिटेल
X

लखनऊ: भारत सरकार के अंतरिम बजट 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को जनता को ​गिफ्ट किया। इसके तहत कोई भी अंसगठित क्षेत्र से जुड़ा हुआ कामगर जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम हो और किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा न ले रहा हो, वह इसका फायदा उठा सकता है। आइए हम आपको इस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें— देखें राहुल-प्रियंका के रोड़ शो की चुनिंदा तस्वीरें

बता दें कि असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगर, घरों में काम करने वाले नौकर, ड्राइवर,रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने का काम करने वाले कामगर भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

ये ले सकते हैं स्कीम का फायदा

जो पहले से नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) जैसी स्कीम का फायदा उठा रहे हैं, वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते। पति, पत्नी में से जिसे पेंशन का लाभ मिल रहा है, यदि उसकी मौत हो जाती है तो उसके बच्चों को उसकी पेंशन नहीं मिल सकेगी। इस स्कीम में आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। सरकार ने इस पेंशन स्कीम को असंगठित क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।

हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

सरकार इस स्कीम को लेने वाले को 3 हजार रुपए मासिक पेंशन देगी। सरकार और पेंशन लेने वाले एक समान अमाउंट पेंशन के लिए देंगे। ये स्कीम 15 फरवरी से लागू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें— शराब से हुई मौतों को लेकर UP विधानसभा में हंगामा,विपक्ष ने किया सदन का बहिष्कार

स्कीम का लाभ पाने के लिए योग्यता

आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए।

आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कहीं भी किसी संस्थान या फिर कोई भी काम करते रहना आवश्यक है।

कैसे करें आवेदन

EPFO इंडिया की वेबसाइट पर आप अपने नजदीकी CSC का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा, LIC के ब्रांच ऑफिस, ESIC, EPFO या केंद्र और राज्य सरकार के लेबर ऑफिस जाकर भी अपने नजदीकी CSC सेंटर का पता लगा सकते हैं।

लाभ पाने के लिए शर्त

यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे। वहीं जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपए जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

किन दस्तावेजों की जरूरत

आधार कार्ड

बचत खाता/जनधन खाता, साथ में IFSC कोड

मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ें— रोड शो के पहले प्रियंका गांधी ट्विटर पर हुई सक्रिय

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story