×

सोने की 'खान' है ये मंदिर: दीवार से लेकर गर्भगृह तक गोल्ड ही गोल्ड

इस मंदिर के सारे हिस्से सोने से बने हुए हैं, बताया जाता है कि इस मंदिर के निर्माण में 15 हजार किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर के निर्माण में 300 करोड़ का खर्चा हुआ था। मंदिर के चारो तरफ और अंदर-बाहर सोने का इस्तेमाल किया गया हैं। मंदिर 2007 में पूर्ण रूप निर्मित हुआ था।

Shivakant Shukla
Published on: 19 Jan 2020 5:35 PM IST
सोने की खान है ये मंदिर: दीवार से लेकर गर्भगृह तक गोल्ड ही गोल्ड
X

नई दिल्ली: भारत देश मंदिरों और धर्मों को लेकर दुनियाभर में जाना जाता है। यहां कई ऐसे पौराणिक मंदिर हैं जो अपने आप में कई रहस्यों और मान्यताओं को समेटे रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे भव्य मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जो कि अपने आप में अद्भुत है, तो आइए जानते हैं...

यहां जानें मंदिर की खासियत

दरअसल, तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक ऐसा मंदिर है, जो कि सोने से बना हुआ है। इस महालक्ष्मी मंदिर को 'सर्व तीर्थम मंदिर'के नाम जाना जाता है। यह दुनिया का पहला मंदिर है, इस सोने के मंदिर को देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते है। ये एक ऐसा मंदिर है जहां पर पूरी दुनिया भर की सभी नदियों का पानी बहता हुआ आता है। इसलिए इस मंदिर का नाम सर्व तीर्थम मंदिर पड़ा आपको बता दें कि ये मंदिर इतना खूबसूरती को देखकर हर कोई अचंभित हो जाता है।

मंदिर के सारे हिस्से सोने से बने-

इस मंदिर के सारे हिस्से सोने से बने हुए हैं, बताया जाता है कि इस मंदिर के निर्माण में 15 हजार किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर के निर्माण में 300 करोड़ का खर्चा हुआ था। मंदिर के चारो तरफ और अंदर-बाहर सोने का इस्तेमाल किया गया हैं। मंदिर 2007 में पूर्ण रूप निर्मित हुआ था।

मंदिर पूरा सोने से जड़ा हुआ है

इस मंदिर को देखने के लिए जायेंगे तो आपको इसके चारो तरफ हरियाली हरियाली देखने को मिलेगी। यह महालक्ष्मी के सोने का मंदिर पूरा सोने से जड़ा हुआ हैं। इसकी प्रसिद्धि धीरे धीरे चारो तरफ फ़ैल चुकी है सिर्फ इस मंदिर को देखने के लिए लोग बहुत दूर दूर आते हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story